- “झूठे वादे,जुमलों की पेलम-पेल हैं,अब तो मान जा सरकार तेरी फेल हैं,
- 100₹ पेट्रोल 200 ₹ तेल हैं” रिंगटोन जारी कर आम जनता को उसे अपने मोबाइल में सेट करने की अपील
रायपुर : विधायक महोदय ने आज खमतराई क्षेत्र के अलग अलग मोहल्लों में घर-घर जाकर मोदी सरकार द्वारा बढ़ाये जा रही महंगाई के विरुद्ध इस मुहिम में सहभागी बनने हेतु अपील की l “आम जनता महंगाई से त्रस्त हैं केंद्र की तानाशाही मोदी सरकार मस्त हैं” भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की जा रही वृद्धि के कारण आज आमजनता का जीना दूभर हो गया हैं। इसी महंगाई के विरुद्ध मुहिम में आज अपने विधानसभा के खमतराई में घर-घर जाकर “मोदी सरकार फेल हैं,100₹ पेट्रोल 200₹ तेल हैं” रिंगटोन को जारी कर अपने-अपने मोबाईल में सेट कर सहभागी बनने हेतु अपील की। जहाँ एक ओर दैनिक जीवन की वस्तुओं की बढ़ती हुई कीमत के कारण महंगाई से जनता त्रस्त हैं वहीं केंद्र की मोदी सरकार कुम्भकर्णी नींद में लीन हैं – विकास उपाध्याय