रायपुर । भाजपा के वरिष्ठ सहकारी नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने सहकारी समितियों में किसानों को बिना डिमांड के जबरिया वर्णी कम्पोष्ट खाद थमाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जब स्व-निर्मित कंपोष्ट खाद पर्याप्त मात्रा में अपने घर में मौजूद है तो कोई भी किसान ऋण में कंपोष्ट खाद क्यो खरीदेगा। उन्होने आरोप लगाया कि सहकारी सोसाइटियों में कंपोष्ट खाद नही लेने पर डी ए पी, यूरिया आदि रासायनिक खाद नही दिया जा रहा है। सोसाइटियों के प्राधिकृत अधिकारी किसानों के साथ अन्याय कर रहें है। श्री बजाज ने यह आरोप भी लगाया कि बीज निगम खरीफ फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में पर्याप्त बीज उपलब्ध नही करा रहा है, बीज निगम जानबूझकर ऐसा कर रहा है ताकि किसान निजी कंपनियों से महंगे दाम पर बीज लेने के लिए मजबूर हो जाए।
किसानों को जबरन कम्पोष्ट खाद थमाया जा रहा है: अशोक बजाज
