तापस सन्याल/भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्पूर्ण भिलाई टाउनशिप एवं संयंत्र के भीतर डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु गंभीर प्रयास किया जा रहा है। टाउनशिप के आवासों में लार्वानाशक टेमीफास घोल का वितरण किया जा रहा है। बीएसपी के जन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कूलर व पानी स्टोर करने की टंकियों को प्रत्येक 04 दिनों के भीतर टेमीफास घोल दवा डाल दें।
जनस्वास्थ्य विभाग के उपमहाप्रबंधक श्री के के यादव ने टाउनशिपवासियों को सूचित किया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा वितरित किये जाने वाले टेमीफास घोल उच्च गुणवत्ता से परिपूर्ण है। साथ ही श्री के के यादव ने बताया कि वर्तमान में बीएसपी द्वारा वितरित किये जाने वाला टेमीफास घोल का एक्सपायरी डेट 17 सितम्बर, 2021 है। अतः लोगों से अपील है कि वे किसी तथ्यहीन समाचार से भ्रमित न हो। इस संदर्भ में ज्ञात हो कि बीएसपी प्रबंधन सदैव ही एक जिम्मेदार कार्पोरेट की भूमिका निभाता आ रहा है। कुछ लोगों ने एक्सपायरी डेट वाले टेमीफास घोल के वितरण संबंधी निराधार समाचारों से भिलाई रहवासियों को गुमराह करने का प्रयास किया है जो सत्य से परे है।
टेमीफास घोल के वितरण के संदर्भ में विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए वर्ष 2019 से निविदा के माध्यम से पेस्ट कंट्रोल का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा ही टेमीफास घोल बनाकर टाउनशिप में वितरित किया जाता है। वर्तमान में यह कार्य मेसर्स चाण्डी पेस्ट कंट्रोल कम्पनी के माध्यम से टेमीफास घोल का वितरण भिलाई टाउनशिप में किया जा रहा है। अब तक भिलाई टाउनशिप के 15000 घरों में टेमीफास घोल का वितरण किया जा चुका है।