रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठगी, दुष्कर्म और गांजा बरामद होने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। जिसे अब बीजेपी ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। इस बीच पूर्व मंत्री और कुरूद से बीजेपी विधायक अजय चंद्रकार ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। चंद्राकर ने ट्वीट कर नशे के कारोबार, गांजा,अवैध शराब आदि पर कार्रवाई बंद करने के लिए कहा है। चंद्राकर ने ट्विटर पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि कांग्रेस सरकार को इस धंधे को मान्य कर देना चाहिए, इन धंधे में बहुत कमाई है भाई। इसके अलावा उन्होंने राज्य के गृह मंत्रालय को समाप्त करने की भी बात लिखी है।
इस पर अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि इस तरह के कारोबार में बीजेपी से जुड़े हुए लोग ही शामिल हैं। बीजेपी शासनकाल में इस तरह के लोगों को संरक्षण दिया गया, जिसकी आदत उन्हें अब भी लगी हुई है। प्रदेश में इस तरह के कारोबार की कोई छूट नहीं है और कोई कितना भी बड़ा हो, उस पर कार्रवाई जरूर होगी।

चंद्राकर ने बढ़ते क्राइम को लेकर एक के बाद एक 3 ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़(कांग्रेस शासित) नशे की मंडी बन गई है। अब गांजा,अवैध शराब,अफीम,चरस, कोकिन आदि प्रर अब प्रशासन को कार्रवाई बंद कर देना चाहिए और कांग्रेस सरकार को इसे धंधे को मान्य कर देना चाहिए, बहुत इनकम है भाई।

अजय ने आगे एक और ट्वीट में लिखा है कि कंग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में हत्या, आत्महत्या, अपहरण, ठगी, चाकूबाजी, जुआ-सट्टा, लूट, साइबर ठगी, तस्करी, गोलीबारी, ड्रग्स के कारोबार अनियंत्रित ढंग से बढ़ रहे हैं और माफिया का प्रभाव जिस गति से सरकार पर बढ़ रहा है। उसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में “गृह-मंत्रालय” समाप्त कर देना चाहिए।

महासमुंद में 2 करोड़ 20 लाख का गांजा पकड़ाया, बुजुर्ग मीडियाकर्मा को भी लूटा
इन दिनों प्रदेश में लगातार लूट,ठगी, गांजा बरामद होने समेत तमाम आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। जिसे लेकर अब बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को महासमुंद जिले में 11 क्विंटल गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। दोनों ओडिशा से यूपी गांजा ले जा रहे थे। जिन्हें कोमाखान पुलिस ने टेमरी बॉर्डर पर पकड़ लिया था। जब्त गांजे की कीमत 2 करोड़ 20 लाख बताई गई थी। वहीं सोमवार देर रात ही बिलासपुर में भी मदद मांगने के बहाने बदमाशों ने एक बुजुर्ग मीडियाकर्मी को लूट लिया था। बदमाशों ने उनसे मारपीट की और कैमरा, रुपए सहित अन्य सामान लेकर भाग निकले। इसके अलावा भी प्रदेश में अलग-अलग जिलों से भी लगातार हत्या,लूट जैसै मामले सामने आते रहे हैं।