प्रांतीय वॉच

मामुली विवाद पर किया युवक पर चाकु से प्राणघातक हमला, पीड़ित की हालत गंभीर 

Share this
  • घटना कर फरार आरोपी को छुरा पुलिस गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर जेल
  • छुरा क्षेत्र में चाकूबाजी की पहली घटना
यामिनि चंद्राकर/छुरा :जिला गरियाबंद के थाना छुरा अंतर्गत नगर छुरा में स्थित शराब भट्टी के पास आपस में विवाद हो रहे युवकों को तीसरे युवक द्वारा समझाईश देना पड़ा महंगा । आक्रोशित युवक ने अपने पास रखे तेज धारदार हथियार से युवक के कनपटी पर प्राणघातक हमला कर मौके से फरार हो गया । मामला दिनांक 14.06.2021 के शाम 07.30 बजे की है । आवास पारा छुरा निवासी  संतु निषाद अपना निजी काम पूरा कर वापस अपने घर जा रहा था । शराब भट्टी के पास राहुल नेताम नाम का व्यक्ति अपने दोस्तों से गाली गलौच कर रहा था । जिसे संतु निषाद द्वारा क्यो गाली गलौच कर रहे हो कहकर मना करने पर राहुल नेताम द्वारा तुम थाना में काम करने जाते हो इस कारण तुम्हारा भाव ज्यादा बढ़ गया है आज तुझे जिंदा नहीं छोडुगा कहते हुए जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे तेज धारदार चाकु से संतु निषाद के बाये कनपदी के पास प्राणघातक हमला कर मौके से फरार हो गया । खून से लथपथ संतु निषाद जैसे तैसे थाना आया जिसे थाना छुरा  पुलिस द्वारा वाले तत्काल ईलाज हेतु सीएचसी छुरा ले गये जहां से संतु निषाद को जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया । इस दौरान आहत संतु निषाद के रिपोर्ट पर थाना छुरा में आरोपी राहुल नेताम के विरूद्ध हत्या का प्रयास करने का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी । मामले की सूचना थाना प्रभारी द्वारा जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को दिये जाने पर गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर , श्री संतोष महतो के दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था । आरोपी राहुल नेताम की अपने घर से बाहर कचना धुरवा महाविद्यालय के पास छुपे होने सूचना मिलने पर छुरा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया । जहां आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है । पीडित संतु निषाद को उचित उपचार हेतु रायपुर रिफर किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य , सउनि 0 श्रवण विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर , आरक्षक नरेन्द्र साहू , हरिहर साहू , दयानंद गौर , ललित नेताम , अशोक मिज की सराहनीय भूमिका रही ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *