पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत रिकोकला के वर्षो पुरानी मांग कंतरा नाला मे पुलिया निर्माण की स्वीकृति हो गई है।उक्त संबंध मे प्रिंट मिडिया के संवादाता ने जानकारी मांगी तो सोनाखान ब्लॉक के मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने बताया की क्षेत्र मे पुनः खुशियों की लहर चल रही है ज़ब से कांग्रेस की सरकार की बनी है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री किसान पुत्र आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी, साहू समाज की आन बान शान एवं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिँह देव, एवं बिलाईगढ़ क्षेत्र के ऊर्जावान, लोकप्रिय, कर्मठ, जुझारू, संघर्षशील व इस क्षेत्र मे विकासपुरुष के नाम से जाने जाने वाले इस क्षेत्र के दुलरवा बेटा छत्तीसगढ़ शाशन मे संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय जी के जुझारूपन, कर्मठता एवं संघर्ष व अथक प्रयास की वजह से वनाँचल क्षेत्र की एवं रिकोकला व अमसुला गाँव की कई वर्ष पुरानी मांग पुलिया निर्माण के लिए 7 करोड़ 22 लाख 68 हजार रूपये की स्वीकृति हो चुकी है। ज्ञात हो की इससे पूर्व क्षेत्र भी लगातार इसके लिए मांग उठी थी इसके संबंध मे रिकोकला के आस पास के अन्य गाँव के सरपंच व जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव बहिस्कार की बातें भी कही गई थी साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिँह को इसके संबंध मे पत्र भी लिखा गया था परन्तु उनके द्वारा इस संबंध मे किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया गया मगर ज़ब से प्रदेश मे छत्तीसगढ़या कांग्रेस की सरकार आई है इस क्षेत्र का हर संभव विकास कार्यों की स्वीकृति हो रही है। ज्ञात हो की माननीय चंद्रदेव राय जी के द्वारा इस क्षेत्र के लिए पुरानी मांग बया मे सहकारी बैंक, रिकोकला मे मुख्य धान खरीदी केंद्र सड़क,पानी, बिजली की मूलभुत समस्या या सबसे एहम कंतरा नाला मे पुलिया निर्माण सभी विकास कार्य महज 2.5 वर्ष के अपने शाशन काल मे हुए है। निश्चित ही ये चंद्रदेव राय जी के अथक प्रयास से सम्भव हो पाया है। इसके लिए सोनाखान ब्लॉक के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक जी ने,मिडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमिटी सोनाखान व तहसील साहू संघ कसडोल युवा प्रकोष्ठ के महासचिव प्रमोद कुमार साहू,जिला कांग्रेस कमिटी सचिव सुशील पटेल जी ने,युवा कांग्रेस महासचिव बिलाईगढ़ विधानसभा अभिषेक अवस्थी,प्रदेश सचिव राजीव भवन संजय गोयल जी ,वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक बांधे,
लितेश ड़ड़सेना प्रदेश सहसचिव उपभोक्ता कांग्रेस, सरपंच ग्राम पंचायत रिकोकला सुरेन्द्र साहू, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रिकोकला नंदकुमार ड़ड़सेना, परिक्षेत्र साहू संघ रिकोकला उपाध्यक्ष राजकुमार साहू ने माननीय संसदीय सचिव जी का आभार व्यक्त किया है।