देश दुनिया वॉच

कुछ निगम-मंडल में नियुक्तियां जल्दी: मुख्यमंत्री ने कहा- कुछ नामों पर चर्चा हुई, इनको जल्दी ही पद मिलेंगे, कल पुनिया ने कहा था- नाम पर फाइनल मुहर सोनिया गांधी लगाएंगी, इसलिए देर होगी

Share this

रायपुर : सरकार बनने के ढाई साल बाद तक निगम-मंडलों में नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कांग्रेस नेताओं की उम्मीद एक बार फिर बढ़ गई है। यह नियुक्तियां कब होंगी, इसे लेकर कांग्रेस के लीडर अलग-अलग जवाब देते रहे हैं। एआइसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियुक्तियों की सूची लगभग तय कर ली है। आज उन्होंने कहा, बचे हुए कुछ निगम-मंडलों में नियुक्तियां जल्द कर ली जाएंगी। कांग्रेस के प्रशिक्षण सत्र में शिरकत करने राजीव भवन पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा, “बचे हुए निगम मंडल को लेकर विचार विमर्श हुआ है। पुनिया जी से भी चर्चा हुई है। प्रदेश अध्यक्ष से भी इस मामले में बात हुई है। इसमें से कुछ नियुक्तियां जल्दी होंगी कुछ नियुक्तियां बाद में होंगी।” इससे पहले एआइसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, “एक बैच का अपॉइंटमेंट हो चुका हैं। बाकी की प्रक्रिया चल रही है । यहां से अंतिम रूप लेने के बाद लिस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुमोदन के लिए प्रक्रिया में लंबित है। उसमें समय लग सकता है और जल्दी भी हो सकता है।” फिलहाल मुख्यमंत्री के बयान से मिले संकेत के बाद नियुक्तियों की उम्मीद लगाए नेताओं की सक्रियता का ग्राफ बढ़ सकता है। प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को चार्ज करने की कोशिश में है।

राम मंदिर चंदा विवाद पर कहा, जवाब तो देना चाहिए

राम मंदिर निर्माण के चंदे में अनियमितता विवाद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ट्रस्ट पर आरोप लगे हैं तो उन्हें जवाब देना चाहिए। आखिर 5 मिनट में दो करोड़ की जमीन अट्ठारह करोड़ रुपए की कैसे हो गई? कांग्रेस ने कल इस मामले में भाजपा-संघ नेताओं से सवाल पूछे थे।

पांच साल का हिसाब नहीं देने वाले ढाई साल का हिसाब क्यों मांग रहे हैं?

भाजपा के सवाल तो पूछे जाएंगे अभियान को लेकर हुए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सवाल पूछने का अधिकार सबको है। लेकिन ये पूछते हैं कि 1 साल में कितना हुआ, 2 साल में कितना हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था पांच साल बाद रिपोर्ट कार्ड पेश करुंगा। उन्होंने तो नहीं किया। अब ये लोग उनसे सवाल नहीं करते 5 साल तक उन्होंने कोई रिपोर्ट कार्ड क्यों नहीं प्रस्तुत नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं। इसलिए दिखाने के लिए कुछ-कुछ कर रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *