- भाजपाईयों ने लोगो से मुलाकात कर भूपेश सरकार के अधूरे वादों को बताया
संजय महिलांग/नवागढ़। भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 17 जून को ढाई साल पूरे हो जाएंगे। इन ढाई वर्षों के हिसाब-किताब के साथ सियासी मैदान में भाजपा सवालों की झड़ी लगाई है। सोमवार को नवागढ़ विधानसभा मुख्यालय में भाजपा ने कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए गए वादों से जुड़े सवालों के साथ अभियान शुरू कर दिया है। नवागढ़ मण्डल में भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में भाजपाइयों ने भूपेश बघेल जवाब दो, ढाई साल का हिसाब दो, सवाल तो पूछे जाएंगे जवाब तो देना होगा’ कार्यक्रम को लेकर आम लोगों से कांग्रेस की वादाखिलाफी से जुड़े सवाल के साथ जनता के बीच पहुँचे और घोषणा पत्र के अधूरे वादों के बारे में बताया।
भाजपा ने बस स्टैंड के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ साथ विभिन्न वार्डों में भी ज़न संवाद किया। इस अभियान के तहत नवागढ़ मण्डल के बोरतरा, मोहतरा, गाड़ामोर, खाम्ही, प्रतापपुर, गोपालभैना, बरबसपुर, अँधियारखोर एवं मुरता में भाजपाइयों ने कांग्रेस के अधूरे घोषणा पत्र का वितरण किया। गांवों में भूपेश सरकार की असफलता व वादा खिलाफी के विरोध में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे भूपेश सरकार के अधूरे वादों को बताया।
जिला महामंत्री दीवान ने कांग्रेस सरकार पर पूर्ण शराबबंदी, महिला स्व सहायता समूहों का कर्जा माफ, युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता, एक लाख शासकीय नौकरी देने, धान खरीदी में किसानों का रकबा काटने, गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाकर कर्ज माफी की घोषणा का आधा अधूरा क्रियान्वयन, 2500 रुपये के बोनस के चौथे किस्त में डकैती, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अरुचि, वृद्घा अवस्था पेंशन 1500 रुपये देने का वादा जैसे प्रश्न पूछा गया। भूपेश सरकार की वादाखिलाफी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा उक्त वादों से पूरा नहीं करने व मुकरने का आरोप लगाया। एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष कांग्रेस की भूपेश सरकार ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है। कांग्रेस ने जितने भी वादे किए थे, उसमें से कोई भी वादा ढाई साल में पूरा नहीं हुआ।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, रुम्पल टुटेजा, युवराज ठाकुर,चैन साहू,विनोद साहू, रितेश मिश्रा, मनीष सोनी, फागुराम साहू, सरिता कुम्भकार,उत्तरा सोनकर,उमा मिश्रा, बिनो सोनकर, सुरेश निषाद, फूलचंद साहू, महेश टण्डन, कृष्णा ध्रुव, सैबी खुराना, मनीष श्रीवास, राजा खान,टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, रमेश निषाद, तनु दीवान, रामसागर साहू, श्रीकांत ठाकुर, दिलीप नवरंग, दारा मिश्रा, राजू गुम्बर, अभिषेक पाठक, धनीराम निर्मलकर, मोहन बघेल, युगल श्रीवास्तव, कुलेश्वर सिन्हा, सुभाष महिलांग, दिनेश साहू, ईश्वर कुम्भकार, दिनेश चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

