रायपुर वॉच

विश्व रक्तदाता दिवस पर गहोई वैश्य समाज द्वारा किया रक्तदान

Share this

रायपुर : जिला चिकित्सालय पंडरी में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर गहोई वैश्य समाज रायपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें रक्तदाता को सर्टिफिकेट, एवं उपहार स्वरुप मास्क एवं ग्लब्स प्रदान किये गए ।जिला चिकित्सालय पंडरी रायपुर के अस्पताल कंसल्टेंट डॉ.एनके ओझा ने बताया:’’ श्री गहोई वैश्य समाज रायपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 10 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया । इस शिविर में विशेष रूप से समिति द्वारा रक्तदान करवाया गया रक्तदान उपरांत रक्तदाता को सर्टिफिकेट, एवं उपहार स्वरुप मास्क एवं ग्लब्स भी दिये गए ।‘’ उन्होंने कहा “इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण की वजह से जिले में रक्तदान के लियें सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक किया जा रहा है । डॉ. ओझा ने कहा,रक्तदान स्वास्थ्य सेवाओं का अति आवश्यक अंग है। वर्तमान में आधुनिक तकनीकों के बावजूद भी रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। इसका एकमात्र स्रोत रक्तदान ही है। उन्होंने रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लाभ के बारे में भी बताया।“डॉ.ओझा कहते है,‘’रक्तदान से पूर्व रक्तदाता की काउंसलिंग कर इससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी जाती है। ऐसे लोग जो स्वस्थ है। वह रक्तदान के लिए पात्र होते हैं। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए रक्तदान करें । रक्तदाता को हैंडवाश करना, सेनेटाइजर का उपयोग और मास्क लगाना अनिवार्य है। सावधानियां व व्यक्तिगत सुरक्षा रख कर रक्तदान करने में किसी तरह का भी संक्रमण का खतरा नहीं होता है। दरअसल रक्तदान के महत्व को लेकर किए जा रहे प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी लोगों में बहुत सी कुछ गलत धारणाएं विद्यमान हैं, जैसे रक्तदान करने से संक्रमण का खतरा रहता है। शरीर में कमजोरी आती है, बीमारियां शरीर को जकड़ सकती हैं ।‘’रक्तदान करने पंहुची आयुषी गुप्ता ने बताया:’’ वह पहले भी कई बार रक्तदान कर चुकी है रक्तदान करने पर उन्हें गर्व महसूस होता है, उनका कहना है रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है ।कोई भी व्यक्ति जिला चिकित्सालय पंडरी के ब्लड बैंक आकर रक्तदान कर सकता है।रक्तदान शिविर में दो गज की शारीरिक दूरी, मास्क एवं सैनीटाइजेशन पर विशेष व्यवस्था करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में जिला अस्पताल रायपुर के सिविल सर्जन डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. एसके भंडारी (आरएमओ), डॉ. पी.महिश्वर पैथोलॉजिस्ट, डॉ.एम.वानखेड़े, डॉ.एस.साहू, स्टाफ नर्स श्रीमती पार्वती साहू, श्रीमती नम्रता मसीह, लैब टेक्नोलॉजिस्ट रिंकू सिंह, श्रीकांत सोनी, उपस्थित रहे वहीं शिविर सयोंजक अशोक बानी एवं संजय गुप्ता का रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *