बागबाहरा : छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिलास्तरीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव सेवक दीवान एवं रोमी सलूजा (प्रदेश कार्य सामिति सदस्य) की सहमति पर बागबाहरा नगर के युवा पत्रकार रवि सेन को बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया वही बागबाहरा के पत्रकार साथी लितेश परमार को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । रवि सेन ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष की इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के निभाउंगा एवं पत्रकार एकता एवं पत्रकार हित के लिए अपने पत्रकार साथियो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा । रवि सेन एवम लितेश परमार की नियुक्ति पर बागबाहरा नगर के पत्रकार प्रदीप शर्मा , अमरनाथ सिंग , मनोज गोयल , प्रवीण खरे , महेश हरपाल , सत्या चन्द्राकर , सुरेश नरेडिया , लोकेश्वर चन्द्राकर , हीरा लाल चन्द्राकर ,सोमनाथ तोंडेकर , भास्कर राव पांढरे , तारेश साहू , वीरेंद्र , ललित पटेल , मनिंदर सलूजा , संटी सलूजा ,पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष बलराज नायडू सहित बागबाहरा नगर के व्यापारी संगठन एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने बधाई दी ।
रवि सेन को मिली बागबाहरा की कमान, लितेश परमार बने जिला उपाध्यक्ष
