- लॉकडाउन में महापौर द्वारा अपने पार्षद क्षेत्र के दुकानदारों को संरक्षण देने के विरोध में किया प्रदर्शन
रायपुर ! रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन होते हुए भी महापौर के पार्षद निर्वाचन क्षेत्र में खुले तौर पर सिगरेट ,पान ,चाय ,गुमटी से लेकर दुकान रेस्टोरेंट रोजमर्रा की तरह खुले रहते है और आधी रात तक लोगों का जमावड़ा रहता है । जबकि संडे संपूर्ण लॉकडाउन नियमों से बंद रखने का शासन का आदेश है । ऐसे समय में महापौर के संरक्षण में नियम कानून धता बताकर व्यवसाय खुली रखना व कुछ दूरी पर कोतवाली थाना, गोल बाजार थाना ,मौदहापारा थाना होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होना स्पष्ट बताता है कि महापौर के दबाव व संरक्षण में यह कार्य हो रहा है। ऐसे जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले और अपने को कानून से ऊपर समझने वाले महापौर एजाज ढेबर को नियम का आईना दिखाने के लिए महापौर निवास पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने सांकेतिक रूप से सब्जी बेचकर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति मोर्चा रायपुर जिलाध्यक्ष बजरंग ध्रुव, भाजपा कार्यालय सहप्रभारी दीना डोंगरे, महामंत्री वेद सोरी,जिला उपाध्यक्ष सोम चन्द ,दिग्विजय सिंह ठाकुर, मनीष ध्रुव, तुलसी ध्रुव, हरीश ध्रुव, महेश ध्रुव, शेरू ध्रुव, दिनेश ध्रुव, रोहित नागवंशी, निखिल , ऋतुराज, तुलसी, अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे l