प्रांतीय वॉच

35 रूपये में पेट्रोल देने की बात करने वाली मोदी सरकार 100 रूपये में बेच रही है: राजेश नेताम

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : देश मे पेट्रोलियम उत्पादों एवं आवश्यक वस्तुओं की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर केशकाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व एनएसयूआई द्वारा सिंगनपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने मोदी सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही केंद्र में बैठी  मोदी सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी कर पेट्रोल डीजल की महँगाई के प्रति विरोध जताया गया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश नेताम ने कहा कि इस महामारी के बीच पूरे देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। यह मूल्यवृद्धि निरंतर ऐसे समय में होती जा रही है जब देशवासी कोविड-19 से जूझ रहा हैं। मोदी सरकार ने 35 रु में पेट्रोल देने की बात कही थी लेकिन देश के कई हिस्से में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर को भी पार कर गई है। इस मूल्य वृद्धि का असर यह हुआ है कि सभी घरेलू उपयोगी सामान की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई। केंद्र सरकार की अनदेखी से यह कंपनियों द्वारा की गई अत्यधिक सार्वजनिक लूट का उदाहरण है। पेट्रोल डीजल के आसमान छूती महंगाई से देश के अधिकांश लोग घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
कोंडागांव एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग ने कहा हमारे देश में पट्रोल डीजल का दर निरतंर बढ़ता ही जा रहा है। इसका व्यापक प्रभाव आम आदमी के दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली आवश्यक वस्तुओं पर पड़ता है। कोरोना काल के समय गरीब और सामान्य परिवार के लोगो को अपना परिवार चलाने में कई कठनाईयों का सामना करना पड़ता है ऐसे में केंद में बैठी मोदी भाजपा सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों एवं आवश्यक वस्तुओं के महँगाई पर लगाम कसना चाहिए ताकि हमारे देश के जनता अपने परिवार को खुशी से पालन पोषण कर सके। इस धरना प्रर्दशन में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश नेताम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग, सिंगनपुर सरपंच संगीता नेताम, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुंजाम समेत ब्लॉक कांग्रेस व एनएसयूआई के कई पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *