रायपुर वॉच

वट सावित्री से बाजार में रौनक, कारोबार की बढ़ी रफ्तार

Share this

रायपुर। अनलाक होने के बाद भी सुस्त चल रहे बाजार की रफ्तार में वट सावित्री पर्व ने तेजी ला दी है। अब साड़ियों के साथ ही श्रृंगार सामग्री चूड़ी, सिंदूर, बिंदी और पूजन सामग्री खरीदने संस्थानों में भीड़ उमड़ने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि अब बाजार धीरे-धीरे पुरानी रंगत में लौटने लगा है।

गौरतलब है कि वट सावित्री पर्व में महिलाओं द्वारा पूजन सामग्री व श्रृंगार की चीजों के साथ ही साड़ियों की खरीदारी की जाती है। मालवीय रोड, गोलबाजार की दुकानों से लेकर विभिन्ना मुहल्लों में स्थित दुकानों में भी खरीदारी करते महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है। कुल मिलाकर इसे यह भी कहा जा सकता है कि बाजार फिर से पुरानी रंगत में लौटने लगा है।

कीमतों में नहीं है तेजी

कारोबारियों का कहना है कि पूजन सामग्री व श्रृंगार की वस्तुओं में किसी भी प्रकार से तेजी नहीं आई है। इसके साथ ही साड़ियों की खरीदारी भी बजट के अनुसार की जा रही है। बीते साल भी वट सावित्री का पर्व कोरोना काल में ही पड़ा था। अगर उससे तुलना की जाए तो इस साल के कारोबार में 30 फीसद की बढ़ोतरी कही जा सकती है।

पंडरी कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल का कहना है कि अगर बाजार खुलने के पहले हफ्ते से तुलना की जाए तो आज कारोबार काफी रफ्तार पकड़ता जा रहा है। कोरोना का भय कम होने से शहरी क्षेत्रों के साथ ही बाहरी क्षेत्रों से भी लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। यह बेहतर है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *