संजय महिलांग/बेमेतरा। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा में मारो मंडल अध्यक्ष डॉक्टर संतोष सिंह पवार को नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पर पवार ने जिला महामंत्री विकास धर दीवान से सौजन्य भेंट कर आभार जताया। इस दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्र कुमार बबलु राजपूत, महावीर ध्रुव, युपेश साहु,कमलेश वर्मा, अभिषेक, मुचकूद, मनीष, शुभम, विरेंद्र ,विजय, महेश्वर, नंदू व कमलेश सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एसटी मोर्चा मारो मण्डल अध्यक्ष पवार ने किया जिला महामंत्री से भेंट
