प्रांतीय वॉच

नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम बोईरगांव में पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन

Share this
  • बच्चों को कापी पेन व ग्रामीणों को जरूरत की सामग्री का किया वितरण

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र दर्रीपारा के अंतर्गत ग्राम बोईरगांव मे आज गुरूवार को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देश पर ग्राम रक्षा समिति एवं पुलिस जन मित्र योजना सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत थाना मैनपुर द्वारा महिलाओं को साडी चप्पल व वृद्ध पुरूषों को छत्ता, गमझा एवं बच्चों को कापी पेन का वितरण किया गया। मैनपुर पुलिस द्वारा आयोजित पुलिसिंग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दर्रीपारा के सरपंच श्रीमती सूनिता नेताम, उप सरपंच श्रीमती योगेश्वरी बघेल, मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंन्द्र सिंह श्याम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के तहत गांव के ग्रामीणों, बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए और उनके मनोबल को बनाए रखने के लिए जरूरत की सामग्री व बच्चो ंको कापी पेन पुस्तक का वितरण किया गया। कोरोना वायरस के चलते इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में भी बताया गया तथा मास्क, गमछा, सैनिटाइजर साबुन इनसब का भी वितरण ग्रामीणों को किया गया। इस दौरान ग्रामीणो को प्रोत्साहित करते मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने कहा कि पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक है पुलिस और जनता के बीच मित्रवत व्यवहार समाज में न्याय प्रकिया स्थापित करता है। उन्होने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश कोरोना की चपेट मे है हर कोई इस बीमारी की रोकथाम में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है इसी कड़ी में पुलिस भी लगातार जनता की सेवा मे जुटी हुई है पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत लोगो को जरूरत की सामग्री वितरण कर विश्वास दिला रहे है कि पुलिस जनता की सेवा के लिये। इस दौरान प्रमुख रूप से सउनि थनवार धुव, प्रआर बोसेंन्द्र सिन्द्राम, आर .चन्द्रशेखर धुव, मैलाराम टण्डन, पुरूषोत्तम डाहडे, ग्रामीण शंकर लाल धुव, कमलेश बघेल सचिव सालिक राम धुव, सहित 60 से 70 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *