दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : कोरोना काल में बहुत से लोगों के लिए अपने भी पराया हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि बेटा-बेटी, भाई-बंद, नाते-रिश्तेदार साथ छोड़ गए हैं। कहते हैं न कि जिसका कोई नहीं होता, भगवान उसके साथ होता है। संकट की घड़ी में समाज सेवी देव दूत की भूमिका में हैं ऐसे ही हमारे चन्द्रनाहू(चन्द्रा) युवासमिति के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता, जैजैपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल चन्द्रा ने अपने ऊर्जावान साथियों के साथ मिलकर, जैजैपुर वैक्सीनेशन सेंटर में सेवारत कर्मचारियों को छाता भेंट कर उनका सम्मान किया इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए अनिल चन्द्रा के साथ रूपेश चंद्रा, बृजभान चंद्रा , प्रहलाद चंद्रा ,समीर चंद्रा ,योगेश चंद्रा , हेम चंद्रा ,रवि चंद्रा उपस्थित रहे।
चंद्रा समाज युवा समिति के ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल चंद्रा द्वारा किया गया वैक्सीनेशन सेंटर में सहयोग
