प्रांतीय वॉच

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया उदंती अभ्यारण क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे वन भैंसा संरक्षण संवर्धन केन्द्र का किया जायजा

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : संसदीय सचिव वन पर्यावरण परिवहन, विधि विधायी कार्य छत्तीसगढ़ शासन चंद्रदेव राय आज ने मंगलवार को मैनपुर क्षेत्र के उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र का दौरा कर वन्य जीवो के विचरण व गतिविधियों जानकारी लेते हुए विभाग को विशेष निगरानी करने निर्देश दिया। वहीं वन भैंसो के सरंक्षण व संवर्धन के लिये बनाये गये रेसक्यु सेंटर पहुंचकर संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने यहां साफ सफाई एवं वन भैंसो के लिये आवश्यक चारा पानी की उपलब्धता के लिये विशेष ध्यान देने कहा गया जंगल क्षेत्रो मे निगरानी के साथ साथ वनो को आग से बचाने एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संसदीय सचिव वन पर्यावरण परिवहन, विधि विधायी कार्य छत्तीसगढ़ शासन चंद्रदेव राय ने कहा कि मैनपुर का उदंती वन मंडल पूरे प्रदेश मे अपनी खुबसूरती और जैव विविधता के नाम से मशहूर है उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र जो राजकीय पशु वनभैसा संवर्धन संरक्षण के नाम से पूरे विश्व मे विख्यात है साथ ही यहां अनेक प्रजातियों के जीव जन्तु पाये जाते है जिनका दूलर्भपन उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व नाम से विदेशियों व शैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस दौरान छत्तीसगढ सरकार के महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घरूवा बाडी योजना के तहत नरवा योजना का भी क्षेत्र के जंगलो में संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने निरीक्षण किया, वही दुसरी ओर जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, वन सभापति धनमती यादव, ने भी उंदंती अभ्यारण्य व क्षेत्र के समस्याओं से संसदीय सचिव को अवगत कराया, पश्चात मैनपुर वन विभाग विश्राम गृह में वन विभाग के अधिकारियों से वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्धन व जंगलों की सुरक्षा को लेकर संसदीय सचिव ने चर्चा किया। इस दौरान प्रमुख रूप से गरियाबंद वनमंडल के डीएफओं मयंक अग्रवाल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन, गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, हिमांशु रामटेके, मून्नू सिंह, सफीक खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, वन विभाग के एसडीओं मनेन्द्र सिंह सिदार, वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव योगेश रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी उदंती श्री नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा मिलन राम वर्मा, अमर सिंह ठाकुर व वन विभाग के स्थानीय अमला उपस्थित थे।

अभ्यारण क्षेत्र के दौरे से लौटते हुए संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओ से मिलने जैसे ही मैनपुर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें फुलमालाओ ंके साथ जोरदार स्वागत किया। वन विभाग विश्राम गृह में स्थानीय कांग्रेस व जनप्रतिनिधियों से संसदीय सचिव ने मुलाकात किया और क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत भी हुए इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर ने टाईगर रिजर्व क्षेत्र के ग्रामो में बिजली, एंव स्वास्थ्य सुविधा से अवगत कराते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के गोद ग्राम कुल्हाडीघाट आने का निमंत्रण दिया तो वही सरंपच संघ मैनपुर के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने तहसील मुख्यालय मैनपुर में मुख्य मार्ग के किनारे पक्की नाली निर्माण की मांग किया, जिस पर संसदीय सचिव ने जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एंव मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को समस्या से अवगत कराकर जल्द ही राशि स्वीकृत करने की बात कही है, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच ने ग्राम पंचायत गोपालपुर में दो सडकों में डब्लू पी.एम एंव सी.सी सडक निर्माण की मांग किया। इस दौरान संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों आदिवासियों और सभी वर्गो के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजना बनाकर कार्य कर रही है, छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार आज वनांचल क्षेत्रो में निवास करने वाले लोगे के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए वनोपज का समर्थन मूल्य में खरीदी कर रही है, उन्होने कहा कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के गरीब परिवारों को बड़ी राहत देते हुए बड़ी घोषणा किये है जुलाई से नवम्बर माह तक का चावल निःशुल्क प्रदान करने की घोषणा की है प्रदेश के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को जुलाई से नवम्बर तक पांच माह का चावल निशुल्क दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *