प्रांतीय वॉच

धमनी में बन रहे हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य कुछआ गति से

Share this
  • ढाई साल में 50 फीसदी बना भवन ग्रामीण व जनप्रतिनिधि हो रहे आक्रोशित

कमलेश रजक/मुंडा : ग्राम धमनी में बन रहे हाईस्कूल भवन पिछले ढाई साल में महज 50 फीसद का ही काम पूरा हो पाया है दो-तीन माह में केवल 4 दिन ही काम चलता है। लाॅकडाउन के समय से भवन निर्माण काम बंद होना बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में धमनी हाई स्कूल भवन का निर्माण काम कब पूरा होगा यह कहना मुश्किल है।

राज्य शासन से 73 लाख 73 हजार रूपये की लागत से हाई स्कूल निर्माण के लिए स्वीकृति वर्ष 2018-19 में मिली थी। लोक निर्माण विभाग ने स्वीकृति के बाद से आदेश जारी कर संबंधित ठेकेदार को कार्य प्रारंभ करने के लिए पत्र जारी किया था। लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी ठेकेदार के द्वारा हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है। संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी की वजह से ही निर्माण काम धीमी गति से चल रहे है।

समय सीमा पूरी होने के बाद भी निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा पूरा नहीं किया जा सका है। वही कोरोना महामारी से लाकडाउन लगने के कारण दो ढाई माह से एक दिन भी काम नहीं हुआ। वर्तमान समय में तो लाॅकडाउन चल रहा है, लेकिन ठेकेदार को इससे पहले पर्याप्त समय मिला इसके बावजूद कार्य की गति कछुआ चाल से भी धीमी है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम धमनी नदी तट से लगा हुआ गांव है जो बरसात के दिनों में पानी बाढ़ से घिरा हुआ रहता है, इस वजह से धमनी के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही धमनी से 7 किमी की दूरी पर रोहांसी हाई स्कूल भवन पड़ता है, जहाँ से धमनी के छात्र-छात्राओं को बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना करते हुए स्कूल आना-जाना पड़ता है। अधिकतर विद्यार्थी इसी समय को लेकर बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते है। यदि गांव में ही हाई स्कूल भवन बन जाता तो विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा हो जाती। लेकिन ठेकेदार पप्पू सिंह के द्वारा कराये जा रहे निर्माण काम को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त भवन के निर्माण कार्य को पुरा करने मे अभी और अधिक समय लग सकता है।

वर्तमान सत्र में धमनी के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए स्कूल की स्वीकृति मिलने के बावजूद रोहांसी हाई स्कूल जाना पड़ सकता है। धमनी हाई स्कूल भवन को बनाने में हो रही धीमी काम को लेकर सरपंच पितर बाई हरदयाल पैकरा, उपसरपंच मिनेन्द्र यादव, जनपद सदस्य राधिका बिहस कुमार कलिहारी, पंच जहुरिन पैकरा, नीलम पैकरा, सावित्री पैकरा, कुमारी बाई साहू, पे्रम बाई यदु, शंकर लाल पैकरा, सेवक राम निषाद, हेमंत यादव, अनुसूइया पैकरा, कतुल पटेल, संतोषी कलिहारी, हिरसिंग निषाद महेश्वरी साहू ने निर्माण कार्य को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मिलकर ठेकेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पडे़गा जिसकी जवाबदेही संबंधित विभाग और जिला प्रशासन की होगी।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बीएल कुशवाहा ने कहा कि ठेकेदार कोरोना पाॅजीटिव हो गया है जो पिछले दो माह से नागपुर में इलाज करा रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *