बिलासपुर : कोरोना संक्रमण के कम होते आंकड़ों के बाद एक बार फिर ट्रेनों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतीक्षित ट्रेन दूरंतो सुपरफास्ट स्पेशल (02096/ 02095) 11 जून से पटरी पर दौड़ना शुरू हो जाएगी। हावड़ा-मुंबई रूट पर यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलेगी। कोरोना संक्रमण के चलते इसका परिचालन बंद था। यात्रियों को ट्रेन में कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।
सात स्टेशनों पर होगा ट्रेन का स्टॉपेज
यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर सात स्टेशनों पर रुकेगी। हावड़ा से सुबह 5.45 बजे छूटकर 8.50 बजे टाटानगर और दोपहर 2.55 बजे बिलासपुर, शाम 4.35 बजे रायपुर, फिर रात 8.50 बजे नागपुर होते हुए 1.45 बजे भुसावल और सुबह 8.15 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसी तरह मुंबई से शाम 5.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.55 बजे बिलासपुर, शाम 4.15 बजे टाटानगर, फिर रात 8.05 बजे हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
मुंबई से 13 जून से चलेगी, 15 कोच की होगी सुविधा
ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को व मुंबई से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को 13 जून से उपलब्ध रहेगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो पावरकार, 3 AC के 12 कोच, 2 AC के 2 और एक कोच फर्स्ट AC का होगा। इसके अलावा पेंट्रीकार की भी सुविधा मिलेगी। अभी तक ट्रेनों में पेंट्रीकार की सुविधा संक्रमण के चलते बंद रखी गई है। यात्रियों से भी खाने का समान खुद लाने या फिर ऑनलाइन ऑर्डर के लिए कहा गया है।