Thursday, March 23, 2023
Latest:
प्रांतीय वॉच

धोबी समाज के विकास के लिए सरकार संकल्पित: सिंहदेव

  • विभिन्न विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन
कमलेश रजक/मुंडा : धोबी समाज कन्या छात्रावास राज्यभर से आए हुए अध्ययनरत बेटियों के हित में विभिन्न विकास कार्यों का जिसमें आधुनिक स्नानागर, पेयजल व्यवस्था शौचालय गार्डनिंग जैसे विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ। इस वर्चुअल भूमि पूजन को संबोधित करते हुए पंचायत ग्रामीण विकास स्वास्थ्य मंत्री  टीएस सिंह देव ने कहा- धोबी समाज भी अन्य विकसित समाज की श्रेणी में अपना स्थान बनाने की पुरजोर कोशिश लंबे समय से कर रहा है, धोबी समाज जैसे कई समाज है धोबी समाज की तरह उन सब को संरक्षित करने की जरूरत है जिसमें धोबी समाज भी शामिल है। हमारी सरकार ने रजककार बोर्ड का गठन इसलिए ही किया है जिस प्रकार से मछली मारने का कार्य केवल मछुआरे ही कर सकता है इसी प्रकार से कपड़े धोने का कार्य केवल धोबी ही कर सकता है। कुछ लोग इतना अपने आप को गिरा दिए हैं की धोबी के व्यवसाय को भी छीनने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हम को सतर्क रहना हैं हमारे प्रदेश में सामाजिक क्रांति की लहर चल रही है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार का होना। समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने भूमि पूजन में आए हुए समस्त अतिथियों का आत्मीयता से स्वागत किया जिसमें जोन अध्यक्ष निशा देवेंद्र यादव पार्षद सावित्री साहू, उमाचंद्रहास निर्मलकर प्रदेश महामंत्री रामगोविंद बरेठ प्रदेश प्रवक्ता अमन निर्मलकर  समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी बरेठ प्रदेश यूवा कार्यकारणी अध्यक्ष अम्बे बाघमार प्रदेश युवा उपाध्यक्ष भोजेन्द्र निर्मलकर दुर्ग जिला अध्यक्ष रामबाई,दुर्ग नगर अध्यक्ष ज्योति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विजय निर्मलकर उमेश निर्मलकर अनिल कुरा राज अध्यक्ष मनशा राम निर्मलकर झुमकलाल निर्मलकर गोविंद निर्मलकर आदि शामिल रहे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  विजय निर्मलकर ने समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को सामाजिक न्याय में निष्पक्षता की शपथ दिलाई और समाज में विवाह के लिए बेटा बेटियों के रिश्ता तय करने के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को अनिवार्यता के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *