प्रांतीय वॉच

102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी कोरोनाकाल में निर्भय होकर आमजन की सेवा में अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : राज्य में महतारी एक्सप्रेस को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य मातृत्व सुरक्षा एवं शिशु सुरक्षा के लिए शुरू की गई महतारी एक्सप्रेस सुविधा आज प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो रही है। 102 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके किसी भी प्रकार की प्रसव संबंधी सहायताए 0 से 1 वर्ष तक के बीमार नवजात शिशु को स्वास्थ्य सहायता एवं नसबंदी सेवा का लाभ भी लिया जा रहा है। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने इस महामारी के समय आम जनता की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी इमानदारी से सेवा का कार्य कर रहे हैए जो कि आमजन और सरकार की नजर में सराहनीय कार्यों में गिना जा रहा है। जिसको देखते हुए गांव गांव में ग्रामीणों द्वारा 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान उन कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगा जिन्होंने ऐसे आपदा के समय आमजन की सेवा में अपना योगदान दिया है। कर्मचारियों का सम्मान करना हमारे लिए जरूरी है क्योंकि ऐसे कर्मचारियों की सेवा को देखते हुए अन्य लोगों में भी सेवा की भावना जागृत होती है और लोग आपदाओ के समय निस्वार्थ भाव से सेवा के कार्यों में लगे रहते है।
102 महतारी एक्सप्रेस के जिला प्रभारी निर्मल वर्मा ने बताया की जिले के सभी विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कोविड सेंटर से गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशु इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान जीवीके इमरजेंसी द्वारा संचालित महतारी एक्सप्रेस गाड़ी अनवर्तन निशुल्क सेवा प्रदान कर रही है। 102 महतारी एक्सप्रेस के पायलट संदीप सिन्हा ने बताया की जिला प्रभारी निर्मल वर्मा के मार्गदर्शन में 102 महतारी एक्सप्रेस की टीम मरीजों से मुलाकात कर मरीजों का आत्मबल बढ़ाकर आम जन व मरीजों को वैक्सीन संबंधित जानकारी देकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही है। 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी संदीप सिन्हाए नेतराम निशाद, महावीर वर्माए देवेश सिन्हा अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहते हुए आम जनता की सेवा में लगे हुए हैं।
फोटो डीजीजी 05 महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारी कोरोनाकाल में भी निरंतर सेवा दे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *