रायपुर। हावड़ा से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन द्वारा अहमदाबाद से हावड़ा के बीच चार फेरों के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह हावड़ा से अहमदाबाद के लिए प्रत्येक सोमवार 07, 14, 21, 28 जून, 2021 को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 14.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.15 बजे बिलासपुर, 03.00 बजे रायपुर, 04.00 बजे दुर्ग होते हुए रात 00.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। ठीक इसी तरह अहमदाबाद से हावड़ा के लिए प्रत्येक बुधवार 09, 16, 23, 30 जून 2021 को चलेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से 16.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दुर्ग, 14.15 बजे रायपुर, 16.00 बजे बिलासपुर होते हुए 05.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस गाड़ी में दो एसएलआर, चार सामान्य तथा 16 स्लीपर समेत कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी। रायपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले खुर्शीपार रेलवे फाटक पर आठ जून की रात 10 बजे से 11 जून की सुबह तक आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है। अति आवश्यक मरम्मत काम के चलते फाटक की सड़क पर आवागमन बंद रहेगा।
हावड़ा से अहमदाबाद के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा, इधर-खुर्सीपार गेट रहेगा बंद
