प्रांतीय वॉच

कर्मचारी कॉलोनी में दिवंगत जनों के लिये शोकसभा आयोजित, दीप प्रज्ज्वलित कर दी श्रद्धांजलि

Share this

स्वपनिल तिवारी/पिथौरा। लहरौद कर्मचारी कॉलोनी में आज कोरोना काल संक्रमण में दिवंगत हुये कॉलोनी वासियों को कॉलोनी द्वारा शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्राम लाहरौद एवम कर्मचारी कॉलोनी के नागरिकों की आकस्मिक निधन पर कॉलोनी निवासियों ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर अनंत सिंह वर्मा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि असमय निधन से दुख तो हुआ पर विधि के विधान के आगे सभी नतमस्तक है मृत आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें । तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश दीक्षित ने कॉलोनी वासियों के निधन पर कॉलोनी द्वारा किये जा रहे शोक सभा की सराहना करते कहा कि ऐसे एकजुटता होनी चाहिये सभी अपनो के सुख दुख की चिंता करनी चाहिये साथ ही उन्होंने सभी दिवंगत सरपंच रूप सिंह ठाकुर , खीराद्रि प्रधान , श्रीमती तृतीया सोई , सतीश सोई , आत्मा राम डड़सेना , अंशुमन चांदू , प्रोफेसर प्रभात रवि , शिक्षक विजय देवांगन , इंद्रजीत कालसा , उमाशंकर भोई , प्रोफेसर डीएस गुप्ता, संतराम निसाद जीआदि के जीवन गाथा का वर्णन करते श्रद्धांजलि अर्पित की , शिक्षक यू के दास , केडी नाग , धरम सिंह ठाकुर ने सभा को संबोधित करते दिवंगत जनों की जीवनी पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर पत्रकार राजेन्द्र सिन्हा ,अधिवक्ता टिकेंद्र प्रधान , रमेश सिन्हा उपसरपंच , विनोद सिन्हा पूर्व उपसरपंच , गौतम साहू, दिनेश कालसा, शैलेंद्र डेडसेना,रामकृष्ण मने , , उमेश साहू , योगेश योगी साहू ,आकाश सिन्हा , दिलीप ठाकुर , अप्पू भोई , ओमप्रकाश जायसवाल , लोकु , शशि सेन , धीरेंद्र प्रधान , लोकेश, भोजराज डेडसेना, तिकेश्वर यादव,निवर्गीया ,सुखसागर जगत , पत्रकार रमेश श्रीवास्तव ,पुरन सिंह ध्रुव सहित उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । शोक सभा का संचालन पत्रकार , साहित्यकार संतोष गुप्ता व आभार प्रदर्शन सचिव संघ के प्रांतीय संरक्षक , कलार समाज के जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिन्हा ने किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *