प्रांतीय वॉच

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया पालिका घेराव  

Share this
किरीट ठक्कर/गरियाबंद।अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका परिषद कार्यालय का घेराव किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाफिज खान तथा शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा के नेतृत्व में करीब 70 से 80 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ,जिनमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी , पालिका कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन और नारे बाजी की। हालांकि पुलिस विभाग द्वारा पहले से ही किये गये सुरक्षात्मक उपायों की वजह से कांग्रेसी कार्यकर्ता पालिका कार्यालय के परिसर तक भी नहीं पहुंच पाये , करीब 15 से 20 मिनट चले इस प्रदर्शन को सांकेतिक  ही समझा जा सकता है। फिर भी करीब डेढ़ वर्ष बाद ही सही कांग्रेसियों ने अपनी विपक्ष की भूमिका को सार्थक करने का प्रयास किया है। इस प्रयास में भी कांग्रेस पार्टी की कुछ कड़ियां कमजोर नजर आई , कांग्रेस के ही निर्वाचित पार्षद और मनोनीत किये गये एल्डरमैन इस प्रदर्शन में सम्मिलित नही हुये , जो चर्चा का विषय रहा।
विगत दिनों सब्जी मार्केट से कुछ अतिक्रमण हटाने के बाद कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया , आरोप है कि जानबूझकर कमजोर वर्ग के लोगों का कब्जा हटाया गया जबकि बाजार क्षेत्र की करीब 9 एकड़ जमीन पर प्रभावशाली लोगों का कब्जा बना हुआ है। अब बाजार क्षेत्र की 9 एकड़ जमीन के सीमांकन की मांग की जा रही है , इसके अतिरिक्त लाखों रुपयों की लागत से निर्मित स्लाटर हाउस के लोकार्पण , बस स्टैंड में दो वर्ष पूर्व निर्मित वाटर एटीएम को चालू करने की मांग , वार्ड नं चार की नाली समस्या सुधार की मांग के अलावा सड़क किनारे निर्मित की गई नालियों को ढकने की मांग की जा रही है। ब्लॉक अध्यक्ष हाफिज खान ने आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन हवा हवाई काम कर रहे हैं। वही पालिका सीएमओ संध्या वर्मा अध्यक्ष गफ़्फ़ु मेमन के इशारे पर काम कर रही है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाफिज खान शहर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा , पार्षद देवकरण मरकाम ज्योति साहनी संदीप सरकार विमला साहू , एल्डरमैन सविता गिरी गोस्वामी लता यादव ,ओम राठौर सुशील सोनी उर्फ बाबा , चंद्रभूषण चौहान सुरेश मानिकपुरी रहीम खान सफीक खान गेंदलाल सिन्हा भानु सिन्हा अवध यादव भूषण देवांगन देवेश सिन्हा रामगुलाल साहू खेमू साहू वासुदेव साहू वेदप्रकाश गुलशन रूपेश साहू अलीम खान सतीश सिन्हा नेपाल यादव भागवत पटवा के अतिरिक्त महिला कार्यकर्ता श्रीमती शीला ठाकुर ,  पार्षद ज्योति साहनी विमला साहू एल्डरमैन सविता गिरी गोस्वामी लता यादव,  शगुफ्ता सीरीन नंदनी त्रिपाठी हार बाई यशोदा डुमेश्वरी आदि इस प्रदर्शन में सक्रिय रहे।
बताया जा रहा है की पार्षद ऋतिक सिन्हा प्रतिभा पटेल तथा एल्डरमैन हरमेश चावड़ा हरीश ठक्कर आदि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के इस धरना प्रदर्शन में सम्मिलित नही हुये।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *