प्रांतीय वॉच

सामूहिक संकल्पशक्ति का प्रतीक बना समर्पण ग्रुप, प्रकृति संरक्षण की पेश की मिसाल

Share this

महेन्द सिंह/पांडूका/नवापारा राजिम/रायपुर : विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर समीपस्थ ग्राम श्यामनगर के धान उपार्जन केंद्र में पर्यावरण संरक्षण संस्था समर्पण ग्रुप के तत्वावधान में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें महुआ,आँवला और अन्य फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया।जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि वृक्षारोपण का महत्व इसलिए भी है क्योंकि अभी संपूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है। आने वाले समय में महामारी की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं इस प्रृाकृतिक आपदा का सबसे ज्यादा असर हमारी आने वाली पीढ़ा पर पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। हमारी भावी पीढ़ी को प्रकृति तथा प्राकृतिक संसाधनो के महत्व तथा उनके संरक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु इससे अच्छा अवसर हमको प्राप्त नहीं हो सकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संस्था के द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया है। समर्पण ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम साहू ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस इस बार विशेष है क्योंकि हम सभी ने इस बार कोरोना संकट काल मे ऑक्सीजन की कमी के कारण अपने आसपास अनेक व्यक्तियो को परेशान होते देखा है तथा दुर्भाग्यवश कुछ अपनो को खो भी दिया है।सरपँच प्रतिनिधि छन्नू साहू ने कहा कि वर्तमान में मानव द्वारा प्रकृति पर किए जा रहे अंधाधुंध अत्याचारों के विरूद्ध पृथ्वी ने रिबूट बटन दबाकर हम सको सावधान किया है।हमें सचेत किया है कि हम अपने आचरण में बदलाव लाए तथा पर्यावरण के साथ अपने आस-पास के लोगों पर भी ध्यान दे। गौरतलब है कि श्यामनगर की समपर्ण ग्रुप के लगभग 50 सदस्यों की टीम बनाकर विगत 7 वर्षों से इस दिशा में काम कर रही है और इसके पूर्व मुक्तिधाम, तालाब व पथ वृक्षारोपण कर पूरे प्रदेश में नया आयाम स्थापित किया है और सामूहिक संकल्पशक्ति का उदाहरण पेश किया है। इस कार्यक्रम में समर्पण के कोमल साहू, डायमंड साहू, पवन साहू, मनोज साहू, तरुण साहू, कमलेश साहू, मोहन निषाद, कृष्णा साहू, राजेश ध्रुव आदि शामिल हुए l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *