- गांधी उद्यान में अजय पप्पू मोटवानी , अनुराग उपाध्याय , मोहन सेनापति , संजय मंशानी के द्वारा सभा को संबोधित भी किया गया
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शहर मे आज दिनांक 5 जून दिन शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए सुबह 8:00 बजे घड़ी चौक कांकेर से मेन रोड होते हुए गांधी उद्यान में रैली का समापन हुआ। रैली में लोगों को जागरूक करने हेतु स्ट्रेचर पर आम नागरिकों को संदेश स्वरूप एक व्यक्ति को मरीज़ का रूप देखकर प्रदर्शित किया गया था। ऑक्सीजन की कमी के लिए जूझ रहा था । ( जिंदगी और मौत के बीच की स्थिति का जीवंत अभिनय कर रहा था ) जिसमें यह दिखाया गया था अगर ऑक्सीजन ना मिले तो उस व्यक्ति की क्या दशा होती है…? यह संदेश आम जनता के बीच आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा । रैली के दौरान 200 पेड़ पौधे भी आम नागरिकों को वितरण किए गये और पर्यावरण के प्रति जागरूक किए जाने विभिन्न संदेशों के साथ पांपलेट व झिल्ली का उपयोग नहीं किए जाने का संदेश भी दिया गया । साथ ही आम लोगों के बीच कपड़े की थैलियों का भी वितरण किया गया। रैली के समापन के अवसर पर गांधी उद्यान में अजय पप्पू मोटवानी अनुराग उपाध्याय मोहन सेनापति संजय मंशानी के द्वारा सभा को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम में जन सहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी समाजसेवी अनुराग उपाध्याय संजय मंशानी मोहन सेनापति ई एस एन कुंजू जितेंद्र प्रताप देव धीरज रजक धर्मेंद्र देव संतु रजक सदानंद साहू विकास चौरसिया चंद्रशेखर देव दुलार कुंजाम करण नेताम ,राज भारती वकील साहब, प्रवीण गुप्ता सुमित साहू सुरेंद्रनाथ उत्तम मिश्रा दिनेश लोकवाणी अमर मोटवानी महेंद्र सिंह राजपूत पप्पू सोनी नंदू कुंजाम मधुकर कोडे सूर्या यादव रवि पटेल प्रकाश पटेल मोहन तंबोली विकास चौरसिया हलधर पटेल श्री राम पटेल शैलेंद्र देहारी नियाज़ अली आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि समाज सेवी अजय पप्पू मोटवानी तथा उनकी संस्था जन सहयोग की ओर से अनेक साथी समाज सेवा संबंधी कुछ ना कुछ कार्यक्रम वर्ष भर करते ही रहते हैं। जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी पुरस्कार सम्मान मिल चुके हैं।

