कमलेश रजक/अर्जुनी : ग्राम पंचायत भद्रापाली के पंचायत भवन में 31 मई दिन सोमवार को प्रातः 6 बजे अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक दूरी का पालन करते हुवे समस्त सदस्यों द्वारा मास्क लगाकर किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बलौदा बाजार के समाज शिक्षा संगठक आर एस मनहरे फिरत पटेल कलाकार जिला पंचायत बलोदा बाज़ार सरपंच रूपेंद्र कुमार वर्मा सचिव भूषण वर्मा पंच टीकम साहू, संतोषी वर्मा, तारनी वैष्णव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगा वर्मा, शशि साहू, मितानिन कार्यकर्ता किरण वर्मा, पुष्पा वर्मा रोजगार सहायक गोपी पटेल कोटवार योगेश्वर दास दुर्गेश्वरी साहू जानकी वैष्णव भुनेश्वरी वर्मा पांचों वर्मा पिंकी मानिकपुरी आरती साहू लेखराम वर्मा सोनू वर्मा एवं ग्राम के नागरिक गण शामिल हुवे।
भद्रापाली में किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
