(खरसिया ब्यूरो) विकास ज्योति अग्रवाल l शक्ति केंद्र क्र.04 (वार्ड नंबर – 15,16,17,18) का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सफल रहा जिसमे – दीनदयाल अग्रवाल सतीश अग्रवाल(नगर मंडल अध्यक्ष)दीनदयाल अग्रवाल (पार्सद ) सोनू अग्रवाल ( पूर्व पार्सद ) साहिल शर्मा चीनू (उपाध्यक्ष भाजयूमो नगर खरसिया )गोपाल गिरी (मंत्री भाजयूमो नगर खरसिया) संदीप हलवाई उपस्थिति रहे l
- ← मोदी कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाइयों ने बाटे मास्क सेनेटाइजर और सुखा राशन
- हत्या करने की नीयत से सगी बहन के पेट में वार कर पहुंचाया संघातिक चोट, बीच बचाव करने आई दादी को भी हंसिया से मारा, इलाज हेतु अस्पताल में दोनों भर्ती →