प्रांतीय वॉच

गरीबों और जरूरतमंदों के लिए प्रेरक स्वयंसेवी संस्था बनी उम्मीद की किरण

Share this
  • 21 गांव के 50 से अधिक लोगो को सूखा राशन व स्वच्छता किट का वितरण

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : प्रेरक स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित स्थायी आदिवासी आजीविका संवर्धन परियोजना अंतर्गत 29 मई 2021 को कीस्टोन फाउंडेशन के सहयोग से गरियाबंद ब्लॉक के एकल महिला कोविड-19 प्रभावित आइसोलेशन में रह रहे परिवार एवं निशक्तजन एवं निशक्त वृद्ध जनों को चिन्हाँकित करते हुए 21 गांव के 50 अधिक लोगों को आपदा राहत अभियान के तहत 19 प्रकार के सूखा राशन एवं स्वच्छता किट का वितरण किया गया इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों का परिपालन कर सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हुए कोविड-19 जंग से जीतने का जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि कोविड-19 के संक्रमण काल को रोकने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा लाँक डाउन किया जाना नितांत आवश्यक होने के साथ ही गांव गरीब किसान मजदूरों को आवश्यक वस्तुओं के लिए भी मुश्किल दौर से गुजर ना पड़ रहा है। देश और दुनिया जब कोरोना महामारी से जूझ रही है। वहीं गरियाबंद जिला के बहुचर्चित प्रेरक स्वयंसेवी संस्था के द्वारा इस जंग में जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर कार्य क्षेत्र के गांव में जरूरतमंदों के लिए अनवरत आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए संस्था के कार्यकर्ता दिन रात पुश्तैनी के साथ जुटा हुआ है। यह संस्था लॉकडॉउन के दौरान लगातार कार्य क्षेत्र के गांव में जरूरतमंद लोगों की जरूरतें पूरी करते हुए एक नई आशा की किरण जलाएं हुई है। इस आपदा राहत अभियान में विशेष रुप से शामिल पतोरा दादर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमति दशरी बाई नेताम, मरदाकला के सरपंच श्रीमति सावित्री बाई सोरी, बेगरपाला के सरपंच मनराखन मरकाम एवं बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के जैविक उत्पाद करने वाले वरिष्ठ किसान मुखिया रामलाल गढ़िया द्वारा लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को आवश्यक राशन सामग्री एवं स्वच्छता किट दिए जाने पर कीस्टोन फाउंडेशन एवं प्रेरक संस्था गरियाबंद को दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आपदा राहत अभियान को सफल बनाने में परियोजना समन्वयक अजिंक्य उके, क्लस्टर प्रभारी रोहिदास यादव, लिलेश मरकाम, राकेश निषाद, झम्मन लाल नेताम, रामेश्वर कपिल, भूपेश्वरी यादव, मकरध्वज पटेल, कुमारी पूर्णिमा मरकाम एवं हेमलता नेताम का विशेष सहयोग रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *