रायपुर : आज सुबह नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के जोन अध्यक्ष घनश्याम छत्री को सफाई कार्य के निरीक्षण के दौरान बीएसयूपी सफाई गैंग के ठेका सफाई कामगारों की संख्या निर्धारित 40 से कम मिली| इसी दौरान बीएसयूपी सफाई ठेका गैंग के निर्धारित संख्या से कम संख्या में सफाई ठेका कामगारों के आज ड्यूटी पर आने की जानकारी नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्रीश्री कुमार मेनन को प्राप्त हुई, तो एमआईसी सदस्य श्री मेनन ने तत्काल इसकी शिकायत नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय से की एवं सफाई ठेका कामगारों की तत्काल उपस्थिति लेकर निर्धारित से कम संख्या में कामगार मिलने पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये, स्वास्थ्य अधिकारी श्री पाण्डेय ने तत्काल जोन 8 पहुंचकर बीएसयूपी सफाई ठेका गैंग के कामगारों की उपस्थिति प्रत्यक्ष देखी एवं इस दौरान शिकायत सही मिली एवं बीएसयूपी सफाई गैंग के निर्धारित 40 की संख्या से 15 सफाई ठेका कामगार आज की ड्यूटी में कर्तव्य पर अनुपस्थित पाये गये, ड्यूटी में 25 ठेका सफाई कामगार उपस्थित मिले, शिकायत सही मिलने एवं निर्धारित 40 की संख्या से ड्यूटी में 15 ठेका सफाई कामगार अनुपस्थित पाये जाने पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री पाण्डेय ने सम्बंधित बीएसयूपी सफाई गैंग के अनुबंधित ठेकेदार श्री उदय तिवारी पर तत्काल 20000 रूपये का जुर्माना लगाने की कड़ी कार्यवाही करने सहित प्रकरण में सम्बंधित अनुबंधित सफाई ठेकेदार के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम जोन 8 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू को दिये हैँ |
निर्धारित से 15 सफाई कामगार ड्यूटी पर अनुपस्थित मिले, सफाई गैंग ठेकेदार पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने 20000 का किया जुर्माना, आवश्यक कार्यवाही करने के दिये निर्देश

