पुलस्त शर्मा/मैनपुर : 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है शुरू दिन ही नौतपा ने जमकर कहर बरपाया और मैनपुर क्षेत्र मे 40 डिग्री तापमान पहुच गई लोगो का तेज धुप लू के चलते हालत खराब हो गया गांव की गलिया हो या नगर के सडके हर तरफ सिर्फ लु की चपेट चल रही है सुबह 8 बजे से गर्म हवा देर शाम तक चलती रही, इन दिनो भीषण गर्मी ने लोगो का हाल बेहाल कर दिया है सूर्य की तपती किरणे झुलसा रही है तापमान का पारा निरंतर बढ़ रहा है आज इस वनांचल क्षेत्र मे तापमान का पारा 40 डिग्री के आसपास था, मई माह मे यहां ताप सर्वाधिक है तापमान का पारा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है दोपहर होने के साथ ही तेज धूप का सामना लोगो को करना पड़ रहा है इसके बाद शाम ढलने तक इसका असर बना रहता है, धरती के ज्यादा गर्म हो जाने के कारण गर्म हवा चलने लगीे है जिससे बचने के लिये लोग उपाय करके ही बाहर निकल रहे है, सुबह 11 बजे के बाद नगर सहित क्षेत्र के प्रमुख मार्ग व गलियो मे सन्नाटा देखने को मिल रहा है, लोेग तेज गर्मी से बचने के लिये शीतल पेय का सहारा ले रहे है तेज गर्मी का असर यह है कि लोग घर पर दिन रात कूलर पंखे चलाने मजबूर हो रहे है लेकिन लो वोल्टेज के कारण कूलर और पंखे भी लोगो का साथ नही दे रहा है, गर्मी के इस बढ़ते मौसम के कारण खांसी बुखार व शरीर मे दर्द की शिकायते तथा लू लगने से शरीर सुस्त होने की शिकायते बढ़ रही है जरूरत है ऐसे समय मे खान पान मे सावधानी रखने व धूप से बचने की, तेज गर्मी का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चो और बुजुर्गो पर प़ड़ रहा है अस्पतालो मे मरीजो की संख्या बढ़ गई है, प्रचंड़ गर्मी की वजह से लोगों का ही नहीं, अपितु जीव जंतुओं का भी हाल बेहाल है पशु-पक्षियों को पानी न मिलने से ज्यादा परेशानी देखी जा सकती है। नवतपा के नौ दिनों तक मौसम का मिजाज तल्ख रहता है गर्मी अपना विकराल रूप धारण कर लेती है। इस संबध मे चर्चा करने पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव का कहना है कि गर्मी के मौसम मे खान पान मे सावधानियां बरतनी चाहिए वातावरण मे उष्णता के कारण शरीर का पानी सूखने लगता है जहां तक संभव हो अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए इससे शरीर का तापमान बना रहता है धूप मे निकलते समय टोपी चश्मा गमछे का उपयोग करना चाहिए और बासी भोजन से बचना चाहिए।


