सन्नी खान/ बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत् खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन में प्रगति लाएॅ। श्री महोबे आज शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने विकासखण्डवार और नगरीय निकायवार वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन की प्रगति की जानकारी ली और कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप संचालक को कार्य में प्रगति नहीं लाने वाले वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्मी टांकों में तैयार कम्पोस्ट का पैकेजिंग कराने तथा विक्रय के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी से कहा कि वे किसानों की माॅग के अनुरूप उन्हें वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय करें। कलेक्टर ने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट उपयोगी है। किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के उपयोगिता की जानकारी दें तथा वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग हेतु उन्हें प्रेरित करें। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गौठानों का भ्रमण करें और वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन का लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने गौठान परिसर में संचालित आजीविका मूलक गतिविधियाॅ पशुपालन, मुर्गीपालन, सब्जी उत्पादन, मछली पालन आदि के संबंध में भी दिशानिर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एन.एल.पाण्डे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन में प्रगति लाए: कलेक्टर
