विकास ज्योति अग्रवाल /खरसिया : कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में प्रदेश के साथ-साथ रायगढ़ जिले में भी सम्पूर्ण व्यवसाय पूर्णतः बंद कर दिए गए थे, जिनमे कुछ आंसिक व्यापारियों को थोड़ी छूट दी गई है किंतु कोरोना पॉजिटिव केस में आई भारी कमी के बावजूद रायगढ़ जिले के मध्यम एवं छोटे व्यापार को अभी भी छूट नहीं मिल रही है जिसके कारण आम व्यापारियों का बुरा हाल है, काम के अभाव में आम व्यापारी भयभीत एवं डिप्रेस्ड हो गए है, जबकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में धीरे धीरे व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल रहे है। लॉकडाउन के दौरान लगातार बंद रहने के कारण व्यापार जगत को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। चेबर ऑफ कॉमर्स के अशोक अग्रवाल (पत्रकार) ने रायगढ़ जिले के संवेदनशील कलेक्टर से विनम्र आग्रह किया है की अन्य जिलों की तरह एक निश्चित समयावधि के तहत रायगढ़ जिले में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान की जाएं। जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को भी राहत मिल सके। विदित हो कि छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी एवं रायगढ़ जिले के व्यापारी बंधुओ ने भी कलेक्टर भीम सिंह से वर्चुअल मीटिंग कर निश्चित समयावधि के तहत व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने की अनुमति देने का आग्रह किया है। अब समय आगया है की व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलकर व्यापार जगत को राहत दी जाए l
प्रदेश के अन्य जिलों की तरह रायगढ़ जिले में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की दी जाए अनुमति- अशोक अग्रवाल
