संजय महिलांग/बेमेतरा। विगत दिनों जारी एक विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिला के शीर्ष नेताओं के ऊपर झूठे आरोप लगाए गए है, जिन आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए प्रदेश एवं जिला संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने विज्ञप्ति जारी कर , पार्टी को बदनाम करने वाले आरोप को किसी और के इशारे पर किराये पर कार्य करने वाला बताया है। भाजपा पदाधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दिया है।
भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के कुशल नेतृत्व में बेमेतरा जिला संगठन पार्टी द्वारा दिये प्रत्येक कार्यक्रम का पूरी सफलता के साथ संचालन हो रहा है। विगत दिनों कोरोना काल मे जरूरतमंदों की सहायता, महिला मोर्चा का धरना प्रदर्शन, टूल किट मामले पर थाना में धरना जैसे कई कार्यक्रम सफलता के साथ हुए। जिसमें पुर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एवं जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा के योगदान भी अहम है। जिला सन्गठन की सकारात्मक रिपोर्ट कुछ लोगो को नही पच रही है इसीलिए सोशल मीडिया में बिना तथ्य की बाते लिखे जा रहे है। लेकिन पूरी भाजपा बेमेतरा की टीम जिलाध्यक्ष एवं महामंत्रियों के साथ खड़ी है आवश्यकता आयी तो ऐसे लोगो के ऊपर कार्यवाही के लिए आवाज उठाएंगे।
दुख के समय कर रहे राजनीति, मेरे नाम का लिया आड़
जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि विज्ञप्ति में मेरा नाम लिखकर जिला संगठन में फूट डालने की कोशिश की गई है, जो बिलकुल गलत है। कुछ पूर्व दिनों मेरे पुत्र के निधन के चलते मैंने राजनीति से कुछ दिन की दूरी बनाई है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसे दुख के समय में भी राजनीति कर रहे है। जिलाध्यक्ष जोशी के नेतृत्व में हम सभी ने एकजुटता से कार्य किया है और आगे भी करेंगे। जहाँ तक मेरा नाम का उपयोग किया गया उसे मैं खारिज किरता हूँ।
जिला के भाजपा सत्तापक्ष से कही आगे
एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे ने कहा कि भाजपा की सरकार में सरकार का सत्ता सुख विधायक मंत्री रहकर भोगा और 15 साल पार्टी को सत्ता के दम में दबाकर संघठन को चलाकर संघठन को कमजोर कर पार्टी को विपक्ष में बिठा दिया ऐसे सत्ता भोगी नेता आज निष्ठावान कार्यकर्ता जो कोंग्रेस की दमनकारी नीति के सामने पार्टी संगठन को मजबूती से खड़ा रखने में लगा है। उसकी ताकत को कमजोर करने में लगे हुवे है ।सम्मानित पदों पर दिनरात काम कर रहे भाजपा के शीर्ष नेताओं पर इस तरह बिना आधार आरोप लगाना निंदनीय है। बेमेतरा जिला में भाजपा सत्तारूढ़ दल से भी आगे है, आज जमीनी स्तर से लेकर समाचार पत्रों में भाजपा विपक्षी कांग्रेस से कही आगे है, जो हमारे नेताओं के नेतृव में ही सम्भव हो सका है, यह बात कुछ लोगो को नही पच रही है इसलिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर उटपटांग एवं व्यक्तिगत टिप्पणियां की जा रही है।
समस्या है तो सामने आकर बात करे, सोशल मीडिया में पार्टी को बदनाम करने की साजिश
एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि 15 साल सत्ता सुख के भोगी नेता जिनके कारगुजारियों के चलते भाजपा विपक्ष में बैठी है । ये ही किराये के लोगो को रख कर अपनी चीढ़ निकाल रहे है। जिस व्यक्ति ने विज्ञप्ति जारी की है उसका न पार्टी से कोई सम्बंध न नेताओ से। इससे स्पष्ठ है कि उसे लालच लेकर ऐसा कृत्य कराया जा रहा है। जिसको पार्टी में समस्या वे अपनी बात बैठकों में रखे इस प्रकार बाहरी व्यक्ति के माध्यम से सोशल मीडिया में सन्गठन को बदनाम करने अनुचित है। मामले को प्रदेश नेतृव से शिकायत कर जांच की मांग की जाएगी ताकि ऐसे कार्य करवाने वालो का नाम सामने आए।
अनेक ओबीसी एवं एससी चेहरों को दायित्व
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू राजपूत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीलता वर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपेश साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आकिब मलकानी एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने विज्ञप्ति में कहा कि जिला सन्गठन में सवर्णों का वर्चस्व की बात कही गयी है जोकि मूर्खतापूर्ण है। जिला से प्रदेश मंत्री जैसे पद में ओबीसी नेत्री को लिया गया है वही जिला संगठन में नरेन्द्र वर्मा, फिरतुराम साहू, भुनेश्वरी वर्मा सहित हम सभी में अनेक ओबीसी व एससी चेहरे हो प्रमुखता से स्थान दिया गया है, लेकिन कुछ लोगो के चाटुकारों की जगह जमीनी कार्यकर्ताओं को दायित्व मिलने से उनमें हड़बड़ाहट मची है, औऱ ऐसे कृत्य किये जा रहे है। जो लोग राजनीति में मुकाबला नही कर सकते वो पीठ पीछे दूसरे व्यक्ति की आड़ लेकर कायर की तरह वॉर करते है ।