संजय महिलांग/नवागढ़ : टूल किट मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत थाना एवं चौकियो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस केस में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी राज्य की बघेल सरकार के खिलाफ लगातार इस मुद्दे पर हमलावर है. टूल किट केस में कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं पर छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके विरोध में सोमवार को नवागढ़ में भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन किया. इसी आंदोलन के तहत एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रुम्प्ल टुटेजा, मंडल महामंत्री मिंटू बिसेन आदि नेता कार्यकर्ताओं के साथ विकास दीवान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नवागढ़ थाने के सामने धरना देकर अपनी गिरफ्तारी की मांग की।
विकास दीवान ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार दबाव और दमन के अपने राजनीतिक चरित्र का परिचय दे रही है। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ रमन सिंह के साथ संघर्ष की हर परीक्षा देने को तत्पर हैं। उन्होंने टूल किट मामले को देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्व के सामने छवि खराब करने की साजिश कहा।
देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि यदि देश हित के खिलाफ रची जाने वाली इस साजिश को जनता के सामने लाना अपराध है तो सरकार को भाजपा के आला नेताओं के साथ हम सबके खिलाफ भी उन्हीं धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करना होगा।
मधु रॉय ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम होने के बाद अब षडयंत्र पूर्वक भाजपा को बदनाम कर अपनी रोटी सेकने का काम कर रही है. प्रदेश की जनता ढाई साल के भीतर ही कांग्रेस के सरकार की सच्चाई जान चुकी है, और इसलिए कांग्रेस अब नया हथकंडा अपनाकर भाजपा को बदनाम कर खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रही है.
धरना के पूर्व सभी नेताओ नवागढ़ के बुढा महादेव मन्दिर में पूजन कर थाना के लिए रवाना हुए. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ ने वरिष्ठ नेताओ का माला पहना कर उत्साह बढ़ाया. जिसके पश्चात सभी नाराबाजी करते हुए थाना पहुचे. मन्दिर में महामंत्री सुरेश साहू, गिरेन्द्र महिलांग, पार्षद टीकम पूरी गोस्वामी, गोलू सिन्हा, रमेश निषाद, तनु दीवान, मनीष श्रीवास, सुरेश निषाद, दुर्गेश शर्मा, दारा मिश्रा उपस्थित रहे.
इसी तरह विधानसभा अंतर्गत मारो थाना में बबलू राजपूत किसान मोर्चा जिलाअध्यक्ष, नरेंद्र शर्मा सहकारिता प्रकोष्ठ, अमिता बघेल, सुभाष सोनी, प्रेमु वर्मा, नांदघाट थाना में बबलू बांधे व रामकुमार देशलहरे, खण्डसरा चौकी में अजय साहू मंडल अध्यक्ष, फिरतू राम साहू जिला उपाध्यक्ष, शरद जोशी, दीपक तिवारी, दाढ़ी चौकी में अजय तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, छनू गुप्ता, कृपा शंकर त्रिपाठी, अर्पित गुप्ता, राजा राम चंद्राकर, चंदनु चौकी में दयावंत धर बाधे प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा, होरीलाल सिन्हा, सति सिन्हा, रेवाराम निषाद, गजेंद्र साहू ने धरना प्रदर्शन किया.