(खरसिया ब्यूरो) विकास ज्योति अग्रवाल l टुलकिट (गुप्त दस्तावेज) बनाकर देश के खिलाफ षडयंत्र करने वाले भाजपा नेताओं पर झूठे मुकदमे करने वाली लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की हत्यारी प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर आज पुलिस थाना खरसिया के सामने पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता, महका मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर पालू, युवा भाजपा नेता मनोज राठौर, रविंद्र गबेल, शशि राठौर ने वहीं पुलिस चौकी खरसिया के सामने वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, रतन अग्रवाल, बंटी सोनी ने धरना दिया गया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस टुल किट के माध्यम से कोराना वायरस को इंडिया वायरस कहने, कोविड को मोविड कहने, भारत द्वारा खरीदे वेटिलेटर खराब है ऐसा दुष्प्रचारित करने जैसे प्रयास कर रही है जिससे देश की छबि को खराब किया जा रहा है तथा हमारे भाजपा नेताओं की आवाज को दबाने के लिये उन पर झूठा एफआईआर दर्ज करावाया जा रहा है। जिसका हम कडा विरोध करते है क्योंकि छ.ग.की यह लबरी सरकार उल्टा चोर कोतवाल को डाटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए इस झूठ को उजागर करने वाले भाजपा नेताओं उपर झूठी एफआईआर करवाई जा रही है जिसका भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता विरोध करता है। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि इस बात को कहने में रत्ती भर भी डर नहीं है कि यदि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आप में थोड़ा भी विश्वास है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के उपर किसी भी प्रकार का झूठा मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करने से छ.ग. की जेले बहुत कम पड़ जायेगी पर भाजपा के कार्यकर्ताओं की संख्या कम नहीं होगी।