क्राइम वॉच

महुआ शराब बनाने वालों के ख़िलाफ़ थाना छुरा क्षेत्र में गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 

Share this

यामिनि चंद्राकर/छुरा : आज दिनांक 23-5- 21 को जरिए मुखबीर सूचना मिली की कुछ लोग ग्राम बिरोड़ार के जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब का निर्माण कर रहे हैं की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों कोअवगत कराया गया l पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सुखनंदन राठौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी छुरा संतोष भुआर्य के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान पर ग्राम बिरोडार जंगल में रेड कार्रवाई की गई जो अवैध शराब बनाने वाले अज्ञात लोग पुलिस टीम के पहुंचने से पूर्व ही मौके से फरार हो गए थे जिससे पुलिस टीम द्वारा नदी किनारे आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग की गई जो गड्ढों में छिपाए गए लगभग 200 किलो महुवा पास को मौके पर नष्ट किया गया एवं मौके पर बरामद लगभग 100 लीटर महुआ शराब एवं निर्माण में प्रयुक्त बर्तनों को जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, स0उ0नि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्र आर आरक्षक राघवेन्द्र तोमर आरक्षक रवि सिन्हा दीप्तनाथ, देवता सुशील पाठक ,नरेंद्रसाहू, पुष्पेन्द्र साहु सूर्यकांत राय,जयप्रकाश, मोहित चुरेन्द्र राजेन्द्र गायकवाड़ सैनिक भामेंद्र साहू म0 सैनिक लकेश्वरी एवम अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *