प्रांतीय वॉच

पूर्व जिपं अध्यक्ष जबिता मंडावी गिरफ्तार, दुष्कर्म मामले में सहयोग करने का था आरोप

Share this

जगदलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में पीडि़ता और उसके परिजनों के अपहरण करने और आरोपी का सहयोग करने के लिए आरोपित दोषी बस्तर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी लंबे समय से फरार चल रही थीं अंतत: मोहला पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
्रगौरतलब है कि ओएसडी रहे ओपी गुप्ता पर एक नाबालिग लडक़ी ने दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पीडि़ता लडक़ी और उसके परिजनों का अपहरण हो गया था। इस दौरान बयान बदलने अपहण करने का खुलासा हुआ था। मामले की शिकायत मोहला थाना में हुई थी। इस पूरे मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी किी संलिप्तता भी सामने आई थी।
इस दौरान पुलिस ने पीडि़ता व उसके परिजनों को उड़ीसा से बरामद कर अपहरण मामले में ओपी गुप्ता के सहयोगी श्रीराम चौधरी, राजेश शर्मा, शत्रुहन सपहा, शिवरतन गुप्ता और बस्तर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी के खिलाफ धारा 363, 365, 120 बी, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए श्रीराम चौधरी, राजेश शर्मा, शत्रुहन सपहा, शिवरतन गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ओपी भी जेल की सलाखों के पीछे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *