तापस सन्याल/भिलाई। भिलाई दुर्ग पुलिस का एक और माननीय परिचय या चेहरा सामने आया यह व्यक्ति दो दिनों से खाना नहीं खाया था। बार बार चंद्रा मौर्या चौक पर घूम रहा था। पुलिस जवानों ने घूमने की बात पूछी। तो बताया की दो दिनों से खाना नहीं खाया हूं। तब ट्रेफिक पुलिस के जवान अजित कुमार अंगेकर व उनके साथियों ने खाना खिलाया। एक सज्जन ने पुलिस जवानों के साथ सेल्फी ली व भेज दी। अच्छी व सकारात्मक सोच का उदाहरण है।
पुलिस का मानवीय चेहरा का उदाहरण : सड़क पर दो दिन से घूम रहे भूखे को ट्रेफिक पुलिस के जवान अजित कुमार ने खिलाया खाना

