जानिसार अख्तर/लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रित ग्राम फैलपुर में चाचा भतीजे के बीच हो रहे लड़ाई झगड़ा छुड़ाना एक वृद्ध को महंगा पड़ गया गांव के ही युवक ने वृद्ध पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जिससे 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चोड़ेया फैलपुर में 21 मई की दोपहर लगभग 2:30 बजे गोपाल कुजूर पिता ठेप्पे अपने चाचा के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था पड़ोसी दिलशुख तिर्की पिता जगह तिर्की ने लड़ाई झगड़ा करने से मना किया जिस पर गोपाल कुजूर ने कुल्हाड़ी से दिल सुख तिर्की के सीने व हाथ में जानलेवा हमला कर दिया ग्रामीणों के द्वारा बीच-बचाव कर घायल अवस्था में 112 के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल उपचार के लिए रेफर किया है। परिवार जनों के द्वारा घटना की सूचना लखनपुर पुलिस थाने में दी गई है।
- ← कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हर संभव करेंगे सहयोग: महापौर कंचन
- टूलकिट मामले में हुए एफआईआर के विरोध में भाजपा ने दिया एकदिवसीय धरना →