देश दुनिया वॉच

कोरोना के चलते रायगढ़ के कुछ स्टेशनों में ठहरने वाली ट्रेनों का स्टापेज बंद

Share this

रायगढ़ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर अब ट्रेनों पर भी देखनो को मिल रहा है। रेलवे ने अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के अलग-अलग स्टेशनों में ठहरने वाली ट्रेनों का स्टापेज यहां अस्थायी रूप से बंद किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के के द्वारा इन ट्रेनों के यहां ठहराव को कंटेनमेंट अवधि तक बंद किया गया है। रेलवे ने जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को चलते यह फैसला किया है। जिले में मंगलवार को ही अकेले 417 मरीज मिले थे।जिले के झाराडीह, राबर्टसन, भूपदेवपुर, किरोड़ीमल नगर, जामगा और कोतरलिया स्टेशनों में ठहरने वाली कुछ ट्रेनें अब यहां नहीं रुकेंगी। इसका असर रायगढ़ से बिलासपुर,गोंदिया टिटलागढ़ झारसुगुड़ा आने-जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।

ये गाड़ियां नहीं रुकेंगी

08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल 20 मई से 19 जून 2021 तक इन स्टेशनों में नहीं रुकेगी । 2)
08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 21 मई से 20 जून 2021 तक नहीं रुकेगी ।
08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल 20 मई से 19 जून 2021 तक नहीं रुकेगी ।
08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 20 मई से 19 जून 2021 तक नहीं रुकेगी ।
08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 21 मई से 20 जून 2021 तक नहीं रुकेगी।
08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 22 मई से 21 जून 2021 नहीं रुकेगी ।
08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल 21 मई से 20 जून 2021 तक नहीं रुकेगी । (यह गाड़ी 30 मई 2021 तक रद्द की गई है)
08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल 22 मई से 21 जून 2021 तक नहीं रुकेगी । (यह गाड़ी 31 मई 2021 तक रद्द की गई है )

इससे पहले भी ट्रेनों को किया गया था रद्द

इससे पहले भी यात्रियों की कमी और कोरोना के चलते दुर्ग और पावर हाउस से गुजरने वाली दो ट्रेनों को आगामी आदेश तक रद्द कर दिया गया था। हापा से बिलासपुर आने वाली ट्रेन को 8 मई से और बिलासपुर से हापा जाने वाली एक्सप्रेस को 10 मई से आगामी आदेश तक रद्द किया गया है । इसी तरह बिलासपुर से नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 13 मई से और नई दिल्ली -बिलासपुर आने वाली राजधानी एक्सप्रेस 11 मई से आगामी आदेश तक रद्द है। यात्रियों की कमी के कारण ही दुर्ग-पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस को भी रद्द रद्द किया गया था। साथ ही रायपुर और दुर्ग के बीच दौड़ने वाली दो मेमू ट्रेनों समेत रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया जा चुका है।

रायगढ़ में कोरोना

इन दिनों प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के मामले जरूर कम हुए हैं। लेकिन रायगढ़ प्रदेश के उन जिलों में हैं जहां सक्रमण लगातार बढ़ा है। यहीं वजह है कि जिले में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाकर 31 मई तक किया गया है। मंगलवार को 417 मरीजों के अलावा यहां सोमवार को 499 और रविवार को 341 मिरीज मिले थे। इस प्रकार रायगढ़ में अब तक 57516 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 49261 मरीजों ने कोरोनो को मात दी है। वहीं जिले में अब तक 781 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 7474 है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *