रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने टूल किट मामले में बीजेपी नेताओं को घेरा है। मंत्री लखमा ने कहा कि नागपुर के झूठ बोलने के निर्देश को छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता आगे बढ़ाती है। आगे कहा कि बीजेपी नेताओं को सीधे नागपुर से आदेश आता है। जिसका यहां के नेता पालन करते हैं। कोरोना को लेकर भी मंत्री कवासी लखमा ने बयान दिया है। वहीं देश में कोरोना के फैलने का जिम्मेदार पीएम मोदी को ठहराया है। अपने बयान में मंत्री लखमा ने कहा कि केंद्र सरकार के अकुशल नेतृत्व के कारण देश में कोरोना के मामले बढ़े। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी मंत्री ने निशाना साधा। कहा कि उनके राज्य में तो गंगा में अब लाशें तैर रही है। केंद्र सरकर कोरोना से बचाव में पूरी तरह से असफल साबित हुई है।
मंत्री कवासी लखमा का PM मोदी पर हमला, कोरोना फैलाने का ठहराया जिम्मेदार, ‘टूल किट’ मामले में कही ये बड़ी बात
