- लगभग 13 गांवों को मिलेगी निर्बाध बिजली
तापस सन्याल/दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र, उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दुर्ग क्षेत्र के विभागीय संभाग बेमेतरा के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र नांदघाट में पाॅवर ट्रांसफार्मर की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. से बढ़ाकर 05 एम.व्ही.ए. किया गया। विद्युत उपकेंद्र में पाॅवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य 28 लाख 93 हजार रुपए की लागत से मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत संपन्न किया गया।
बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री उमेष ठाकुर ने बताया कि उपकेंद्र के पाॅवर ट्रांसफार्मर में क्षमता वृद्धि से विद्युत उपकेंद्र नांदघाट के लगभग 13 गांवों के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी एवं सभी घरों तक उच्च गुणवत्ता की बिजली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र नांदघाट में पाॅवर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि से ग्राम तारपोंगी, मगरघटा, धोबघट्टी, मलदा, कान्हरपुर, खपरी, केषला, तिरैय्या, भदाराली, घोघराली, खम्हरिया, मुटपुरी एवं मउ के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।