प्रांतीय वॉच

कमिश्नर पांडेय ने थपथपाया स्वास्थ्य निरीक्षक पांडेय की पीठ, बरसात पूर्व नालों की योजनाबध्द सफाई कार्य से हुए संतुष्ट

Share this
  • 8 बड़े नालों की हो चुकी सफाई-निगम के सफाई गैंग दे रहे है कार्य को अंजाम
  • जलभराव संकट से दूर रहेंगे शहरवासी-आशुतोष पांडेय

आषीस जायसवाल/रायगढ़ : जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने प्री मानसून नाला सफाई अभियान के तहत शहर के मुख्य नालों की सफाई आरम्भ कर दी है अभी तक लगभग 8 बड़े नालों की सफाई की जा चुकी है जिसमे उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक राजू पांडेय को इस कार्य के लिये जिम्मेदारी दी है राजू अपनी मानिटरिंग में निगम के सफाई गैंग एवम वार्ड के सफाई कामगारों को मिलाजुला कर वार्डो में बड़े नाले और नालियां साफ करा रहे है,वार्ड के सफाई दरोगा एवम सुपरवाइजर उनके साथ सामंजस्य बनाकर सफाई कार्यो में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं जिस तरह से नालों के अंदर घुसकर सफाई कामगार मेहनत कर रहे है निश्चित ही इस वर्ष शहर में जलभराव की स्थिति देखने को नही मिलेगी।

स्वच्छता निरीक्षक राजू पांडेय के कार्यो को लेकर उनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अल सुबह उठकर सर्वप्रथम रायगढ़ बूढ़ी माँई का दर्शन करते हुए अपनी दिनचर्या का शुभारंभ करते है,वहाँ से सुबह 6 बजे निगम पहुँचकर सफाई दरोगा,सुपरवाइजर ,सफाई कामगार एवम जे सी बी ट्रेक्टर संसाधनों को लाइनअप करना,वर्तमान में मिली नाला सफाई की मुख्य जिम्मेदारी के लिये कामगारों के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर कार्यस्थल पर डटे रहना,आगामी दिनों में जब बरसात होगी और नालों में जलभराव की समस्या नही आएगी तब इनके मेहनत का रंग शहरवासियो के सामने भी आएगा।

निगम कमिश्नर ने स्टेडियम के पीछे खेतपारा,नवापारा क्षेत्र,हेमुकलानी चौक से चक्रपथ नाला,जेबा फार्म हाउस सिद्धिविनायक गली नाला,चंद्रनगर नाला, बॉउलीकुआँ,बोईरदादर मालीपारा आदि स्थल निरीक्षण किया जिसमें योजनाबध्द एवम संतोषजनक सफाई देखकर अपने स्वच्छता निरीक्षक राजू पांडेय की पीठ भी थपथपाई।

कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने शहरवासियो से भी अपील किया है कि अपने घर और बाहर को स्वच्छ रखे गिला और सूखा कचरा नालियों में ना डालकर स्वच्छता दीदियों के रिक्सा में ही डाले,बीते वर्ष भी बरसात के पूर्व नगर निगम की टीम ने नालों की सफाई की थी जिसका परिणाम यह था कि जलभराव को बहुत हद तक काबू पा लिया गया था इस वर्ष भी हमारे स्वच्छता निरीक्षक के योजनाबद्ध कार्य से जलभराव के संकट को हम होने नही देंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *