मुंबई : चक्रवाती तूफान TAUKTAE के कारण अरब सागर में फंसे बार्ज P305 से बुरी खबर सामने आई है. भारतीय नेवी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान यहां से कुल 14 शव बरामद किए गए हैं. बीते दिन से ही नौसेना द्वारा यहां पर राहत-बचाव का अभियान चलाया जा रहा था. हालांकि, राहत की बात ये है कि कुल 184 लोगों को बचा लिया गया है. नेवी के अफसर मनोज झा ने 14 शव बरामद होने की पुष्टि की है. जबकि तूफान की वजह से महाराष्ट्र, गुजरात में अबतक 63 मौतें दर्ज की गई हैं. बता दें कि चक्रवात तूफान ताउते के कारण अरब सागर में मुंबई से कुछ दूर पर ही ये बार्ज फंस गया था. ऑयल रिग के पास मौजूद इस बार्ज में से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा था, भारतीय नेवी, कोस्ट गार्ड समेत अन्य कई एजेंसियां इसमें जुटी हुई थीं.
कंपनी की ओर से जारी किया गया बयान
अरब सागर में ओएनजीसी के ऑयल रिग के पास मौजूद खड़े बार्ज P305 की कंपनी एफकॉन ने इसको लेकर बयान भी जारी किया है. कंपनी का दावा है कि ये पिछले पांच दशक में आया, सबसे भयावह तूफान है जिसने इतनी तबाही मचाई है. कंपनी के मुताबिक, जब बार्ज से सोमवार को जानकारी तूफान की जानकारी दी गई थी तब उसमें कुल 261 लोग सवार थे. अभी तक 184 लोगों को वहां से बचा लिया गया है. नेवी की मदद से बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है.
गौरतलब है कि इस बार्ज के अलावा GAL कंस्ट्रक्टर के सौ से अधिक क्रू मेंबर्स को भी बीते दिन नेवी ने कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला था. इस तूफान ने महाराष्ट्र और गुजरात के इलाकों में तबाही मचाई है, जिसमें 60 से अधिक लोगों की जान चली गई है. गुजरात में 45 और महाराष्ट्र में कुल 18 मौतें दर्ज की गई हैं.
बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात और दमन-दीव का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी यहां पर चक्रवाती तूफान ताउते से हुए नुकसान का जायजा लेंगे, प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे और अंत में अहमदाबाद में एक रिव्यू मीटिंग भी है.