प्रांतीय वॉच

उत्साह से टीकाकरण में भाग ले रहे युवा

  • नगर पालिका सुकमा में शिविर लगा कर किया गया टीकाकरण

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : सुकमा जिले में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में बचाव के लिए टीका ही एकमात्र उपाय होने के कारण लोग प्रतिदिन बड़ी संख्या में टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर टीका लगा रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों में वे फिजिकल दूरी का पालन करते हुए इंतजार कर रहें हैं, और अपनी बारी आने पर निर्भय होकर टीका लगवा रहें है। प्रतिदिन 18 से 44 वर्ष तक के आयु के लोग बड़ी संख्या में सीजी टीका पोर्टल में अपना ऑफनलाईन पंजीयन करा रहे है।
नगरपालिका सुकमा के अब्दुल कलाम भवन में आज युवाओं के टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। टीका लगने के बाद 25 वर्षीय गुलशन सिंह कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर काफी आशान्वित नजर आ रहे थे। उनके साथ ही उदय नरायाण वर्मा (33), भारती दास (33), पार्वती मण्डल (45), शेख रज़ाक (37), कुसुमलता सोरी (36) सहित टीकाकरण केन्द्र पंहुचे अन्य युवओं ने भी बारी बारी से टीका लगवाया। टीका के पहले डोज लगाकर बहुत ही खुश नजर आ रहे गुलशन ने 18 से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क टीकाकरण कराने की शासन की महत्वपूर्ण योजना की प्रशंसा की। उन्होंने सभी लोगों को अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीका लगाने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *