- जवानों से रूबरू होकर सतर्कता बरतने दिये निर्देश
समैया पागे/बीजापुर : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदराज पी. तथा आईजी सीआरपीएफ डी. प्रकाश, डीआईजी सीआरपीएफ कोमलसिंह सहित बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार, एसपी बीजापुर कमलोचन कश्यप और एसपी सुकमा केएल ध्रुव तथा सीआरपीएफ के अधिकारियों ने 18 मई 2021 को सिलगेर कैम्प तथा घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होने इस दौरान जवानों से रूबरू होकर कैम्प के बारे में ग्रामीणों के विरोध संबंधी घटना की जानकारी ली और सतर्कता बरतने कहा। ज्ञातव्य है कि बीजापुर जिले और सुकमा जिले के सरहद पर स्थित सिलगेर में अभी हाल ही में सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है। इस कैम्प स्थापना से क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को तेजी के साथ संचालित करने में मदद मिलेगी।