रायपुर ! भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में शहर सीएमएचओ मीरा बघेल से मिलकर वैक्सीनेशन में आ रही दिक्कतों को लेकर सुझाव दिया वही कुछ मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा । सीएमएचओ मीरा बघेल को दिए ज्ञापन में पार्षद दल ने मांग की कि शहर के सभी 70 वार्डों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए ताकि नागरिकों को भटकना न पड़े । उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के टीकाकरण ऐप में सुधार का मांग करते हुए कहा कि टीकाकरण ऐप में बहुत गड़बड़ियां हो रही है । जिससे लोगों को पंजीयन में दिक्कत आ रही है। आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी उसमें सुधार नहीं आया । निगम नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि जल्दी से जल्दी टीकाकरण ऐप में सुधार किया जाये। जिससे नागरिकों को पंजीयन में सहूलियत हो। पार्षद दल ने टीकाकरण केंद्र में नागरिकों के हो रही परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि टीकाकरण व वैक्सीनेशन सेंटर में कोई सामंजस्य नहीं है । उन्होंने कहा कि टीकाकरण ऐप के माध्यम से जिस दिन की तारीख व सेंटर की जानकारी दी जाती है उस दिन सेंटर में उतना वैक्सीन की उपलब्धता शासन सुनिश्चित कराएं ताकि वहां आए लोगों को वापस ना लौटना पड़े। मीनल चौबे ने कहा कि जनता धैर्य के साथ टीकाकरण के कार्य में सहयोग कर रही है शासन की अव्यवस्था के कारण कहीं भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो जाए।
- ← नालों एवम वेक्सीनेसन सेंटरो का महापौर ने लिया जायजा
- मीडिया को मैनेज कर कुछ समय के लिए लोगों को आप बेवकूफ बना सकते हैं, लम्बे समय तक नहीं : विकास उपाध्याय →