प्रांतीय वॉच

प्रधानमंत्री से प्रश्न पुछना अपराध कब से हो गया, मोदी जी अघोषित आपातकाल की ओर ले जा रहे हैं, राज्य आंदोलनकारियों ने भी किया प्रश्न उत्तर भेजो पीएमओ : छसपा

Share this

रायपुर। राज्य आंदोलनकारी छसपा अध्यक्ष, प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि दिल्ली में जगह -जगह लगे पोस्टर पर भारत की वैक्सीन विदेश क्यों भेजें मोदी जी को लगने वाले गरीब, मजदूर, चाय वाले, ठेले वाले, ड्राइवरों पर दिल्ली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने पर जेल भेजा गया है। ऐसी कार्यवाही सन 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के आपातकाल के दौरान हुआ करती थी। आज आपातकाल का याद दिला दिए मोदी जी ने 2021 में वैक्सीन पर प्रश्न पूछने पर लगे पोस्टर में गिरफ्तारी हुई है। राज्य आंदोलनकारी छसपा अध्यक्ष, प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे, गिरधारी सिंह ठाकुर,गोवर्धन वर्मा, अशोक कश्यप, ईश्वर साहू ने एक पोस्टर प्रधानमंत्री को भेजा है जिसमें भारत देश को वैक्सीन का एकदाम क्यों नहीं दिलाया मोदी जी ने, केंद्र के लिए 150/-रुपए और राज्यों के लिए 600/- रुपये ऐसा क्यों ? वैक्सीन बनाने वालों को मालामाल करने का उद्देश्य पर्दे के पीछे राज्यों से खेला किया गया इसका जबाब दो, क्यों अडानी, अंबानी को एजेंसियां दिलाना ठीक था । हम भी तो आपसे जवाब-तलब चाहते है और आपको पोस्टर भेजकर अपराध किया है, हम पर भी कार्यवाही करो या निर्दोषों को छोड़ो।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *