प्रांतीय वॉच

तेज रफ्तार ट्रक ने लिया युवक को अपने चपेट में युवक की साँसे गई थम

Share this
  • पेपर बाटने निकले युवक को 10 चक्का ट्रक ने लिया चपेट में युवक ने दम तोड़ा

यामिनि चंद्राकर/छुरा : आज सुबह विकासखण्ड मुख्यालय से लगभग 06 किलो मीटर दूर अखबार बाटने निकले युवक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया हाडसे में युवक को गहरी चोट आई है और कुछ समय तड़पने के बाद युवक की सांस थम गई। घटना की जानकारी लगते ही सारा शहर शोक मे डूब गया।घटना की जानकारी पुलिस को कसहीबाहरा निवासी टिकेश्वर वर्मा ने दूरभाष पर दी पुलिस के घटना स्थल पहुचते तक ट्रक चालक घटना स्थल से कुछ दूर ट्रक को छोड़कर रफूचक्कर हो गया।
छुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहेल खान पिता जान खान उम्र 35 वर्ष रोज की तरह आज भी अखबार बाटने ग्रामीण क्षेत्र में निकला था कि अचानक तेज रफ्तार 10 चक्का ट्रक ने युवक को अपने चपेट में ले लिया प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि ट्रक ड्राइवर ट्रक को काफी तेज गति से चला रहा था कि छुरा मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम कसहीबाहरा ग्राम के बीच पेपर बाटने युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते युवक बुरी तरह घायल हो गया और कुछ देर तड़पने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक घटना स्थल पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया जिसे छुरा पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर थाना परिसर लाया गया।घटना की खबर लगते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई युवक काफी गरीब परिवार से है औऱ मेहनती भी था युवक पेपर बाटने के साथ 12 कि पढ़ाई भी कर रहा था छुरा पुलिस द्वारा उक्त मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279,337,304/1 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए मामले की विवेचना कर रही है। वही अखबार को घर घर तक पहुचाने वाले युवक की दर्दनाक मौत के चलते छुरा पत्रकार संघ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए। पीड़ित परिवार को शासन द्वारा मदद दिलाने की अपील की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *